scriptआईफोन से लेकर पत्ता गोभी तक अधिकतर सामान नकली बनाने में माहिर है चीन, संभल जाइए नहीं तो… | 10 fake stuff like iphone and cabbage in China can be dangerous | Patrika News

आईफोन से लेकर पत्ता गोभी तक अधिकतर सामान नकली बनाने में माहिर है चीन, संभल जाइए नहीं तो…

locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2019 12:33:36 pm

Submitted by:

Priya Singh

चीन में बनने वाला हर सामान होता है नकली
मसालों से लेकर राशन तक में मिले होते हैं कैमिकल

cabbage

आईफोन से लेकर पत्ता गोभी तक हर सामान नकली बनाने में माहिर है चीन, संभल जाइए नहीं तो…

नई दिल्ली। मसूद अज़हर पर वीटो लाने के बाद चीन भारतीयों की नज़र में खलनायक बन बैठा है। देश में चाइनीज सामान के बायकॉट की लहर है। हालांकि, हम बायकॉट करने पर ज़ोर नहीं दे रहे लेकिन आपको जानना ज़रूरी है कि आपके घर में कौन से सामन ऐसे हैं जो चाइनीज हैं। शायद आपको पता न हो लेकिन चीन से आए जिन खिलौनों से आपके बच्चे खेलते हैं वह खराब प्लास्टिक से बने होते हैं। चीन हर वह चीज इस्तेमाल करता है जो खराब हो चुकी होती है।

आज हम चीन के उन दस सामानों की बात करेंगे जो भारत में बिकते हैं

1- चीन ऐसा देश है जहां इंसान के अलावा हर चीज डुप्लीकेट बन जाती है। आईफोन जैसे कई फोन ऐसे हैं जिनका डुप्लीकेट बनाकर चीन दुनियाभर में बेच देता है।
2- चीन में हर साल करीब 10 मिलियन टन चावल बेचा जाता है, जिसमें से 9 मिलियन टन चावल नकली होता है।

3- चीन में नकली सामान का मार्केट बहुत बड़ा है। यहां नकली शहद भी बनाया जाता है।
4- हाल ही में एक बात सामने आई थी कि चीन बच्चों के खिलौनों को बनाने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करता है।

5- चीन नकली अण्डों का भी कारोबार करता है। यह नकली अंडे देखने में एकदम असली लगते हैं। इन्हें बनाने में जो केमिकल इस्तेमाल किए जाते हैं उनसे मेमोरी लॉस का खतरा रहता है।
6- चीन में साल 2004 में नकली बेबी फार्मूला जैसे सेरेलैक बनाने के अपराध में 47 लोगों को सजा हुई थी। इस फॉर्मूले के कारण कई बच्चे मर गए थे।

7- इंडस्ट्रियल सॉल्ट जो बेहद सस्ता होता है चीन उसे भी टेबल सॉल्ट बताकर बेच देता है। इंडस्ट्रियल सॉल्ट को खाने से थाइरोइड जैसे बीमारी होती है।
8- हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में नकली पत्ता गोभी बनाए की विधि बताई जा रही थी।

9- आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन काली मिर्च, दाल, नूडल्स, खाने के मसाले भी नकली बना रहा है।
10- आपको बता दें कि चीन में फेस्टिवल्स के नाम पर कुछ ही त्यौहार मनाए जाते हैं। न ही यहां दिवाली मनाई जाती है न ही क्रिसमस की कोई धूम रहती है। फिर भी 85 प्रतिशत क्रिसमस ट्री और 70 प्रतिशत दिवाली लाइट्स यहीं बनाई जाती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो