scriptपेट में भी होता है माइग्रेन का दर्द, जानिए इस बीमारी के कारण और लक्षण | abdominal migrain know all the symptoms and cure of this desease | Patrika News

पेट में भी होता है माइग्रेन का दर्द, जानिए इस बीमारी के कारण और लक्षण

locationनई दिल्लीPublished: May 19, 2018 02:06:38 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

माइग्रेन शब्द सुनाई पड़ते ही हमें सिर दर्द याद आता है लेकिन माइग्रेन की वजह से पेट में भी दर्द हो सकता है। जी हां आपने सही पढ़ा

abdominal pain

कौन होता है शिकार
एब्डॉमिनल माइग्रेन यानि पेट का माइग्रेन आमतौर पर छोटे बच्चों को होता है और इसके होने के पीछे जीन्स जिम्मेदारी होते हैं।इसका सबसे ज्यादा खतरा उन बच्चों को होता है जिनके माता-पिता पहले से माइग्रेन के शिकार हैं।वैसे देखा ये भी गया है कि इस माइग्रेन का शिकार सबसे ज्यादा लड़कियां होती हैं।जिन्हें इस तरह का दर्द होता है ऐसे बच्चों को बड़े होकर माइग्रेन होना लगभग तय होता है।

ट्रेंडिंग वीडियो