दस का दम

शिवपुराण के अनुसार करें यह उपाय, पैसों की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा

शिवपुराण भगवान शंकर का पवित्र ग्रंथ है।
इसमें बताए गए उपाय करने से आपको अवश्य लाभ मिलेगा।

Mar 14, 2019 / 11:09 am

नितिन शर्मा

शिवपुराण के अनुसार करें यह उपाय, पैसों की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा

नई दिल्ली। भगवान शिव बहुत ही भोले हैं और कहते हैं कि जो भक्त सच्चे मन से उनका स्मरण करता है उसकी हर इच्छा को पूरा करते हैं। शिवपुराण के अनुसार भगवान को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास और विशेष उपायों को करना बहुत ही उत्तम माना गया है। इन उपायों से आप रोज़ाना के जीवन में परेशानी पैदा करने वाली कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

1.शिवपुराण के अनुसार बताए गए यह उपाय अचूक हैं जिन्हे करने से आपको अवश्य ही फायदा मिलेगा और आपका जीवन दोष मुक्त होगा।

2.शिवपुराण के अनुसार भगवान शंकर को जौं अर्पण करने से आपका जीवन सुख और समृद्धि से भर जाता है और दरिद्रता का नाश होता है।

3.जो दंपत्ति संतान सुख का अभाव झेल रहे हैं उन्हे नियमित रूप से शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाने से जल्दी ही संतान की प्राप्ति होती है।

4.भगवान शिव को साबुत चावल अर्पण करने से आपको धन संबंधित लाभ होता है और जीवन में कभी भी रूपए पैसों की समस्या के कारण परेशान नहीं होना पड़ता।

5.जीवन को पाप मुक्त बनाना चाहते हैं तो भगवान को तिल अर्पण करने से आपकी यह इच्छा जल्दी ही पूरी होगी।

यह भी पढ़ें

सभी प्रकार की इच्छाओं को पूरा करेगा यह शिवलिंग, घर में स्थापित कर ऐसे करें पूजा

6.अगर आपके घर का कोई सदस्य भयंकर बीमारी या रोग के कारण पीड़ित है तो शिवलिंग पर उसका नाम लेकर दूध अर्पण करें बीमारी जल्द खत्म होगा।

7.जिन बच्चों का दिमाग पढ़ाई में कमज़ोर होता है या पढ़ाई में उनका मन नहीं लगता उन्हे भगवान को दूध और शक्कर चढ़ाने से लाभ मिलेगा।

8.शिवपुराण में भगवान को शुद्ध गन्ने का रस चढ़ाना भी समस्याओं से लड़ने के एक अच्छा तरीका बताया गया है जिससे आपको निश्चित तौर पर आनंद और लाभ प्राप्त होगा।

9.भगवान को शहद अर्पण कर आप मोक्ष प्राप्त करने में सफल रहेंगे साथ ही आपका जीवन भी रोग और कठिनाइयों से मुक्त होगा।

10.अगर आप नौकरी या रोज़गार संबंधित समस्याएं झेल रहे हैं तो गाय के शुद्ध घी से भगवान शंकर का अभिषेक करना चाहिए और उनके समक्ष घी का दीपक जलाना चाहिए।

Home / Dus Ka Dum / शिवपुराण के अनुसार करें यह उपाय, पैसों की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.