scriptघर या दफ्तर में इन जगहों पर लगा है जला तो ना करें नजरअंदाज, होने लगती है धन हानि | Patrika News
दस का दम

घर या दफ्तर में इन जगहों पर लगा है जला तो ना करें नजरअंदाज, होने लगती है धन हानि

10 Photos
6 years ago
1/10

नई दिल्ली: अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोग हमेशा परेशान रहते हैं फिर चाहे वो अपने घर में रहे या फिर दफ्तर में। परेशानियां ऐसे लोगों का पीछा छोड़ने का नाम नहीं लेती हैं। ऐसे लोग झाड़ फूंक करवाने में अपना काफी समय और पैसा बर्बाद कर देते हैं लेकिन इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। अगर आप को भी ऐसी दिक्कत है तो आज हम आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहे हैं जिसे वास्तु शास्त्र के हिसाब से काफी अहम माना गया है लेकिन फिर भी लोग इसे नजरअंदाज करते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्या होती है।

आपको बता दें कि घर या दफ्तर में अक्सर मकड़ियां जाला बना लेती हैं जो देखने में तो आम लगता है लेकिन ये हमारी जिंदगी में काफी परेशानियां बढ़ा देता है। तो आज हम आपको ऐसी ही दिक्कतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमें मकड़ी के जाले की वजह से होती है।

 

2/10

वास्तु के अनुसार जिस घर में मकड़ी का जाला लगा होता है वहां धन हानि होने लगती है, ऐसे में ध्यान रखना चाहिए कि घर के किसी भी कोने में मकड़ी का जाला ना लगा रहे।

 

3/10

ऐसा माना जाता है कि मकड़ी का जाल नकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ खींचता है जिससे हमारे घर में दिक्कत शुरू हो जाती हैं। ऐसे में समय समय पर घर की दीवारों की सफाई करनी चाहिए जिससे नकारात्मक ऊर्जा घर में ना आ सके।

 

4/10

अगर बच्चों के पढ़ाई वाले कमरे में मकड़ी का जाला बन जाए तो इसे तुरंत साफ़ कर देना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों का दिमाग ठीक ढंग से नहीं काम कर पाता है।

 

5/10

कहते हैं कि वास्तु में मकड़ी के जाल को काफी बुरा माना गया है। अक्सर घर में सभी लोग बीमार होने लगते हैं इसके पीछे मकड़ी के जाले का हाथ होता है। ऐसे में इसे साफ़ करते रहना चाहिए।

 

6/10

वास्तु के अनुसार मकड़ी का जाला मानसिक तनाव देता है। अगर ये आपके आसपास रहता है तो ये आपको मानसिक तनाव दे जा सकता है। इसीलिए घर की दीवारों को पेंट करवाते समय इसमें पेस्टीसाइड जरूर मिलवा लेना चाहिए। इससे दीवारों पर जाला नहीं लगता है।

 

7/10

कई बार देखा गया है कि अच्छी कमाई करने के बावजूद घर में पैसा नहीं ठहरता है। लोग इसकी वजह नहीं समझ पाते हैं लेकिन घर में लगे जालों की वजह से भी धन की हानि होती है ऐसे में जालों से बचना चाहिए।

 

8/10

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जिस घर में जले लगे होते हैं वहां पर बीमारियां तेजी से फैलती हैं। बच्चों को भी इससे काफी समस्या हो जाती है।

 

9/10

कभी-कभार लोगों को अपने ऑफिस में बार-बार जलील होना पड़ता है जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में आ जाते हैं। ऐसे में आपको ध्यान देना चाहिए कि ऑफिस में आपके वर्कप्लेस पर मकड़ी के जाले ना लगे हों।

 

10/10

अक्सर सफाई ना होने की वजह से घर के किचन में भी जले लग जाते हैं। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि वास्तु के हिसाब से इसे काफी अशुभ माना जाता है।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.