दस का दम

जीरे का पानी बढ़ाएगा इम्यूनिटी, इन जानलेवा बीमारियों के खतरे पर लगेगी रोक

जीरे का पानी कई फ़ायदेमंद पोषक तत्वों से भरा होता है।
इसे नियमित पीना से ज़रूर फायदा होता है।
इसे पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।

Apr 22, 2019 / 04:18 pm

नितिन शर्मा

नई दिल्ली। जीरे का पानी पीना शरीर के लिए लाभकारी माना जाता है क्योंकि इससे वज़न कम होता है क्योंकि अगर आपका वज़न कंट्रोल में है तो आप कई बीमारियों के खतरे से शरीर को बचा सकते हैं। जीरे का पानी पीने से शरीर को भरपूर मात्रा में पौटेशियम मिलता और सभी जरूरी फ्लूइड की मात्रा बैलेंस रहती है।

1.जीरे के पीने में पोषक मिनरल मौजूद होते हैं जिसकी वजह से हार्ट मेंटेन रहता है और वह सही तरीके से फंक्शन करता है।

2.जीरे का पानी पीने से शरीर को एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल मिलते हैं जिसकी वजह से हाइजेशन क्रिया को फ़ायदा होता हैं।

3.इसके अलावा उल्टी-दस्त, गैस, कान्स्टिपेशन में भी जीरे का पानी राहत दिलाएगा और बॉड़ी में इंजाइम बनने में सहायक रहेगा।

4.जो लोग लीवर संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं उनके लिए जीरे का पानी एक बेहतरीन औषधि की तरह काम करता है इससे लीवर रोग जड़ से खत्म होते है।

5.जीरे का पानी शरीर की इम्यून पॉवर को बढ़ाने का अच्छा स्त्रोत माना जाता है और इम्यून पॉवर आपको कई बीमारियों के खतरे से बचाए रखती है।

हर तरह की स्किन प्रॉब्लम होगी दूर, करें ये घरेलू उपाय

6.शरीर में आयरन की कमी को भी दूर करने के लिए जीरे का पानी पीना बहुत जरूरी और अच्छा माना जाता है इससे शरीर में विटामिन ए और विटामिन सी की मात्रा भी पूरी होती है।

7.मोटापे के कारण अगर आपको नींद ना आने की परेशानी है तो आपको जीरे का पानी पीना चाहिए इसकी मदद से जल्दी ही आप भरपूर नींद ले सकेंगे।

8.जीरे का पानी फाइबर तत्व से भी भरपूर होता है जो शरीर में बिना काम की हानिकारक तत्वों का बाहर करने में सहायक होता है।

9.इसे पीने से आपका शरीर हाइड्रेट रहता है और आप हमेशा ताज़ा और दुरुस्त महसूस करते हैं और कई बीमारियों के खतरे से बचे सकते हैं।

Home / Dus Ka Dum / जीरे का पानी बढ़ाएगा इम्यूनिटी, इन जानलेवा बीमारियों के खतरे पर लगेगी रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.