scriptघर के लिए खरीदें ये वाला फर्नीचर, कभी नहीं होगी पैसों की कमी | Patrika News
दस का दम

घर के लिए खरीदें ये वाला फर्नीचर, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

10 Photos
6 years ago
1/10

लोग अपने घरों को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के डेकोरेटिव आइटम्स खरीदते हैं। ये डेकोरेटिव आइटम्स घर की शोभा बढ़ाते हैं साथ ही घर में आने वाले मेहमान भी इनसे काफी इम्प्रेस होते हैं। आपको बता दें कि इन्हीं डेकोरेटिव आइटम्स में फर्नीचर भी काफी अहम भूमिका निभाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपका फर्नीचर वास्तु के हिसाब से ना बना हो तो इससे आपके घर में अशांति बनी रहती है साथ ही धन हानि भी होती है। आज हम यह बताने जा रहे हैं कि कौन सा फर्नीचर वास्तु के हिसाब से आपके लिए बेस्ट रहेगा।

 

2/10

जब भी आप फर्नीचर खरीदते हैं तो ध्यान रखें कि फर्नीचर की फिनिशिंग एकदम बारीक होनी चाहिए। आपके फर्नीचर में दरारे नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे आपके घर में भगवान की कृपा आने में रुकावट होती है, इसलिए आप हमेशा वेल फर्निश्ड फर्नीचर की खरीदें।

 

3/10

जब भी आप कोई नया फर्नीचर खरीदते हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि फर्नीचर का कलर कभी भड़काऊ ना हो, मतलब आप जिस भी रंग का फर्नीचर खरीद रहे हैं उसका चटक होने की बजाए सोबर हो। इससे घर में शान्ति बनी रहती है।

 

4/10

अगर आप लड़की का फर्नीचर खरीद रहे हो तो ध्यान रखें कि यह नीम, चंदन या शीशम की लकड़ी का ही बना हो। दरअसल ये लकड़ियां वास्तु के हिसाब से बिलकुल ठीक समझी जाती हैं और इससे घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है।

 

5/10

अगर आप खुद से फर्नीचर बनवा रहे हों और उसपर कोई डिजाइन भी बनवाना चाहते हों तो आप फर्नीचर पर गाय, हांथी, सूरज और फूल जैसी आकृतियां बनवाएं। ये आकृतियां दिखती तो आम हैं लेकिन ये आपके घर के लिए बड़ा काम करती हैं और आपके घर में लक्ष्मी की कृपा बानी रहती है।

 

6/10

जब भी आप कोई फर्नीचर खरीदें तो हमेशा ध्यान दें कि फर्नीचर में ज्यादा नुकीले कोने ना हों क्योंकि ये कोने वास्तु के हिसाब से अशुभ माने जाते हैं। ऐसे में आप कम निकीले कोनों वाला फर्नीचर ही खरीदें।

 

7/10

अगर आप अपने दफ्तर के लिए फर्नीचर खरीद रहे हैं तो ध्यान दें कि आपका फर्नीचर स्टील का बना हो क्योंकि स्टील का फर्नीचर आपके बिजनेस और आपके ऑफिस के लिए समृद्धि लेकर आता है।

 

8/10

अगर आप फर्नीचर खरीद रहे हैं तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आपका फर्नीचर किसी भी जगह से टूटा हुआ न हो, अगर ऐसा होता है तो ये आपके घर की सुख शांति के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

 

9/10

अगर आप को अपने घर के लिए फर्नीचर खरीदना है तो इससे अच्छा ये रहेगा कि आप अच्छी से लकड़ी खरीदकर इसे अपने घर में ही तैयार करवाएं। इससे आप वास्तु के हिसाब से इसमें बदलाव करवा सकते हैं।

 

10/10

जब आप अपने घर में फर्नीचर बनवा रहे तो तो ध्यान रखें कि इस फर्नीचर में जो पेंट इस्तेमाल हो रहा है वो ज्यादा तेज गंध वाला ना हो क्योंकि इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा भर सकती है। इसलिए हमेशा ऐसे पेंट से बचना चाहिए।

 

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.