दस का दम

किस्मत में लाने हैं अच्छे बदलाव तो करें गणेश जी के इस मंत्र का जाप, जाने वह मंत्र और उसके फायदे

गणेश जी की पूजा में एक बहुत ही प्रभावशाली मंत्र का जाप जीवन में अवश्य सफलता दिलाता है और नकारात्मक शक्तियों को जीवन में हावी होने से रोकता है।

Dec 15, 2018 / 04:15 pm

नितिन शर्मा

नई दिल्ली। गणेश जी को सभी देवी-देवताओं में प्रथम पूजनीय माना जाता है। किसी भी शुभ काम से पूर्व गणेश जी की वंदना करना उन्हे याद करना उनका स्मरण करने से ना जाने आपको कितने अनगिनत लाभ मिलते हैं और इन लाभ के कारण ही हमारा जीवन सुख और समृद्धि से भरा रहता है। गणेश जी की पूजा में एक बहुत ही प्रभावशाली मंत्र का जाप जीवन में अवश्य सफलता दिलाता है और नकारात्मक शक्तियों को जीवन में हावी होने से रोकता है।
1.गणेश जी बुद्धि के दाता है और जो भी छात्र उन्हे सच्चे मन से याद करने के उपरांत अपने पढ़ाई में ध्यान केंद्रीत करता है उसका कभी भी अहित हो ही नहीं सकता।

2.गणेश जी के इस मंत्र का जाप करने से शारीरिक दरिद्रता भी दूर होती है और जीवन की सकारात्मक शुरूआत होती है।
3.गणेश जी के जिस मंत्र का आपको जाप करना है वह इस प्रकार है-

ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।

ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति। करों दूर क्लेश।।

4.इस मंत्र का जाप करने वाले जातक के जीवन में गणेश जी हमेशा प्रसन्नता और उन्नति प्रदान करते हैं।
5.वहीं अगर इस मंत्र का जाप आप एकांत स्थान पर कम से कम 108 बार कर लेते हैं तो आपका घर धन-धान्य से भर सकता है।

6.गणेश जी के इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करने से किसी भी प्रकार की बुरी नजर आपका बाल भी बांका नहीं कर पाएगी।
7.गणेश जी का यह मंत्र बहुत ही सिद्ध मंत्र है और इसके जाप करने से बिना बोले ही गणेश जी पूरी करते हैं।

8.मनवांछित फल पाने के लिए इस मंत्र का जाप करने के उपरांत गणेश जी को भोग स्वरूप लड्डू अर्पण करें।
9.बच्चे जब भी पेपर देने के लिए घर से निकलें बस 11 बार इस मंत्र का जाप कर लें और फिर परीक्षा दें इसका लाभ मिलेगा।

10. किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो इस मंत्र का जाप करना किस्मत बदल सकता है और काम जरूर पूरा होगा।

Home / Dus Ka Dum / किस्मत में लाने हैं अच्छे बदलाव तो करें गणेश जी के इस मंत्र का जाप, जाने वह मंत्र और उसके फायदे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.