script

क्लैपर ब्वॉय बना भारतीय सिनेमा का पहला शो मैन

Published: Dec 13, 2017 06:43:02 pm

राजकपूर ने अपने सिने कैरियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार वर्ष 1935 में प्रदर्शित फिल्म ‘इंकलाब’ से की।

Raj Kapoor

भारतीय सिनेमा को एक से बढक़र एक नायाब फिल्में देने वाले पहले शो मैन राजकपूर बचपन के दिनों से अभिनेता बनना चाहते थे और इसके लि, उन्हें न सिर्फ क्लैपर ब्वॉय बनना पड़ा साथ ही केदार शर्मा का थप्पड़ भी खाना पड़ा था। 14 दिसंबर, 1924 को पेशावर (अब पाकिस्तान) में जन्मे राजकपूर जब मैट्रिक की परीक्षा में एक विषय में फेल हो गए तब अपने पिता पृथ्वीराज कपूर से उन्होंने कहा, मैं पढऩा नहीं चाहता, मैं फिल्मों में काम करना चाहता हूं, मैं एक्टर बनना चाहता हूं। फिल्में बनाना चाहता हूं।

ट्रेंडिंग वीडियो