scriptधनतेरस 2019 : आज शाम हल्दी की गांठ के करें ये 10 उपाय, मिलेगी सफलता | Dhanteras 2019 : effective upay of turmeric, it can bring good luck | Patrika News

धनतेरस 2019 : आज शाम हल्दी की गांठ के करें ये 10 उपाय, मिलेगी सफलता

locationनई दिल्लीPublished: Oct 25, 2019 03:07:34 pm

Submitted by:

Soma Roy

Dhanteras 2019 : धनवंतरी की पूजा करते समय उन्हें हल्दी का तिलक लगाएं
अच्छी सेहत के लिए हल्दी की माला पहनना अच्छा रहता है

dhanteras1.jpg
नई दिल्ली। दिवाली पर्व के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है। ऐसा माना जाता हैं कि इसी दिन समुद मंथन के दौरान भगवान धनवंतरि अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे। इस दिन धन के देवता भगवान कुबेर की भी पूजा की जाती हैं। साथ ही सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन हल्दी के उपाय भी सकारात्मक परिणाम देते हैं।
1.जो लोग अच्छी सेहत पाना चाहते हैं उन्हें धनतेरस के दिन पूजन के बाद हल्दी की गांठ की माला धारण करनी चाहिए।

2.जीवन में तरक्की पाने के लिए हल्दी की दो साबुत गांठे धनवंतरी भगवान के चरणों में रख दें। इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी।
3.धनतेरस की शाम को एक दीया जलाकर उसके पास एक कौड़ी रख दें और फिर वहीं पास में हल्दी की दो गांठे रख दें। पूजन के अगले दिन उसे लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी या फिर धन की जगह पर रखें दे। ऐसा करने से आपके धन में वृद्धि होगी।
4.धनतेरस की शाम को पूजा के समय 108 बार ‘ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा’ कुबेर मंत्र का जाप करें और हल्दी चढ़ाएं। इससे घर में खुशहाली आएगी।

5.धनतेरस पर चांदी के सिक्के और हल्दी की गांठ की पूजा करने से जीवन में सफलता की प्राप्ति होती हैं।
dhanwan.jpg
6.अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता या तरक्की नहीं होती है तो धनतेरस के दिन किसी किन्नर के हाथों से पैसे लेकर अपने पर्स में रख लें। इसके बदले किन्नर को हल्दी की गांठ और अपनी इच्छानुसार कुछ उपहार भेंट करें।
7.धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान को हल्दी का तिलक लगाने से आपका भाग्य अच्छा होगा।

8.अगर आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही हो तो हल्दी से भोजपत्र पर उसे लिखकर भगवान के चरणों में रख दें। अब इसे रोजाना धूप-दीप दिखाएं। इससे आपका काम बन जाएगा।
9.धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी के चरणों में हल्दी कुमकुम का टीका लगाना अच्छा होता है। इससे समृद्धि आती है।

10.अगर किसी के हर काम में अड़चनें आती हैं तो उन्हें हल्दी की जड़ का ताबीज बनाकर आज पहनना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो