scriptदीवाली के दिन कर लें ये 10 काम, सिर्फ 5 रुपये खर्च कर खुल जाएगी किस्मत | diwali 2019 shopping 5 rupees coin significance and benefits | Patrika News

दीवाली के दिन कर लें ये 10 काम, सिर्फ 5 रुपये खर्च कर खुल जाएगी किस्मत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 26, 2019 10:39:10 am

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

5 रुपये के ये काम दीवाली पर देते हैं लाभ

diwali

नई दिल्ली: दीवाली एक ऐसा त्यौहार जिसमें चारों और रोशनी जगमगाती है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी की पूजा करके मां प्रसन्न होती है और लोगों के धन के भंडार भर जाते हैं। लेकिन हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जो महज 5 रुपये में हो सकते हैं। साथ ही इनसे आपके पास धन की हो रही कमी दूर हो सकती है।

rupees1.png

– मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए वैसे तो दीवाली के दिन लोग कई उपाय करते हैं, लेकिन 5 रुपये की चीजें खरीदकर भी आप ऐसा कर सकते हैं।

 – इस दीवाली आप महज 5 रुपये खर्च करके मां लक्ष्मी को खुश करने वाले सामान खरीद सकते हैं। इससे आपको सुख, समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है।

 – मां लक्ष्मी को अगर आप प्रसन्न करना चाहते हैं, तो घर 5 रुपये का साबूत धनिया लाए।

rupees2.png

– इस धनिए को दीवाली के दिन पूजा स्थल पर रखें और मां लक्ष्मी के साथ धनिए की भी आरती करें।

 – 5 रुपये के आप बताशे भी खरीद सकते हैं। इन्हें लाकर घर के लोगों को दें।

 – वहीं 5 रुपये का एक दीया खरीदें और इसे घर के बाहर जलाएं। ऐसा करने से परिवार वालो पर आने वाले दुख दूर हो जाते हैं।

rupees3.png

– इस दीवाली आप 5 रुपये का कुमकुम खरीद सकते हैं। इसको मां लक्ष्मी को चढ़ाए।

 – कुमकुम से ये काम करने से घर में सुख समृद्धि और आनंद बना रहता है। साथ ही इससे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती हैं।

 – अपने मंदिर में दीवाली के दिन 5 रुपये की भंड चढ़ा दें। माना जाता है कि ऐसा करने से मां प्रसन्न होती है और धन धान्य की कभी कमी नहीं होती है।

 – दीवाली के दिन 5 रुपये की धूप लाकर तुलसी के पौधे में वो धूप जलाए। ऐसा करना काफी फलदायी माना जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो