scriptकिसी ग़रीब को ज़रूर करें इन चीजों का दान, भगवान शंकर देते हैं ऐसे वरदान | donate these things to poor to get blessings of lord shiv | Patrika News

किसी ग़रीब को ज़रूर करें इन चीजों का दान, भगवान शंकर देते हैं ऐसे वरदान

Published: Dec 23, 2018 01:16:30 pm

इन चीजों को किसी ग़रीब या ज़रूरतमंद को दान करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं।

किसी ग़रीब को ज़रूर करें इन चीजों का दान, भगवान शंकर देते हैं ऐसे वरदान

किसी ग़रीब को ज़रूर करें इन चीजों का दान, भगवान शंकर देते हैं ऐसे वरदान

नई दिल्ली। प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में प्रत्येक तरह की सुख-सुविधाएँ रहें। जीवन में उत्पन्न होने वाली सभी समस्याओं का अंत हो जाए इसके लिए वह हर तरह की जरूरी कार्य करता है। वहीं शिवमहापुराण में सफलता प्राप्ति के लिए कुछ चीजों को दान करना लाभकारी माना जाता है। इन चीजों को किसी ग़रीब या ज़रूरतमंद को दान करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं।
1.पूजा पाठ के अलावा किसी ज़रूरतमंद को दान करना भी शास्त्रों के हिसाब से अच्छा माना जाता है और भगवान को प्रसन्न किया जा सकता है।

2.दान का शुभ फल आपको कुछ भी हासिल करने में सहायता करता है और मनोकामनाओं को पूर्ण करता है।
3.शिवमहापुराण में इन चीजों को दान करने से बुरे समय का अंत होता है और घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।

4.सोमवार के दिन शिवपुराण मंदिर में तिल दान करना अच्छा माना जाता है इससे दान करने वाले व्यक्ति को शक्ति मिलती है और भय दूर होता है।
5.घर में सब स्वस्थ और निरोगी रहें इसके लिए पुराने कपड़ों को किसी को दान कर दें शिवपुराण में वस्त्र दान का भी महत्व बताया गया है।

यह भी पढ़ें

सरसों के तेल से करें यह उपाय, लक्ष्मी जी कभी नहीं छोड़ेंगी आपका साथ

6.किसी ग़रीब और ज़रूरतमंद को अनाज दान करना चाहिए इससे आपके भी घर में अन्न की भरमार रहती है और कभी कमी नहीं रहती।
7.बुरा समय दूर करने के लिए नमक का दान करें। नमक का दान किसी भंडारे आदी में करें या फिर मंदिर या किसी ग़रीब को भी कर सकते हैं।

8.गाय को गुड़ खिलाना चाहिए इसके अलावा गुड़ का दान भी करना चाहिए इससे घर में शुद्धता रहती है और घर के लोगों की सभी मनोकामना पूरी होती हैं।
9.किसी मंदिर में घी का दान करना चाहिए या फिर किसी ग़रीब को भी दान करना उत्तम रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो