scriptफैशन नहीं है कान छिदवाना, जानें इसके तमाम फायदों के बारे में | Ear piercing is not fashion | Patrika News

फैशन नहीं है कान छिदवाना, जानें इसके तमाम फायदों के बारे में

locationजयपुरPublished: Jan 04, 2018 04:48:56 pm

कान छिदवाने से रिप्रोडक्टिव ऑर्गन हेल्दी रहते हैं और इम्यून सिस्टम भी मजबूत बनता है, आइये जानते हैं कान छिदवाने के तमाम फायदों के बारे में…

ear-piercing-is-not-fashion

कर्ण छेदन या कान छिदवाना हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। भारतीय संस्कृति में कान छिदवाना महिलाओं के लिए जरूरी माना गया है। ये परंपरा सदियों से चली आ रही है। अाज के समय के पुरुष भी फैशन के लिए कान छिदवाते हैं। आयुर्वेद के मुताबिक, कान छिदवाने से रिप्रोडक्टिव ऑर्गन हेल्दी रहते हैं और इम्यून सिस्टम भी मजबूत बनता है, आइये जानते हैं कान छिदवाने के तमाम फायदों के बारे में…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो