scriptबर्गर और पिज्जा बिगाड़ रहे हैं आपका हार्मोनल बैलेंस, जानिए कैसे | fast food is ingurious for health, it can be cause of hormonal problem | Patrika News

बर्गर और पिज्जा बिगाड़ रहे हैं आपका हार्मोनल बैलेंस, जानिए कैसे

locationनई दिल्लीPublished: Apr 02, 2018 11:36:29 am

Submitted by:

Vineeta Vashisth

फास्ट फूड खाने से शरीर में जाती है ज्यादा कैलोरी

fast food side effects

5.स्टडी के अनुसार बाहर खाने वाले लोगों ​की यूरीन की जांच में करीब 61 प्रतिशत लोगों के शरीर में पिथालेट की मात्रा ज्यादा पाई गई है।

6.सभी उम्र के लोगों में हुए रिसर्च में फास्ट फूड का सबसे ज्यादा उपयोग करने वालों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा पाई गई है। इसके चलते दूसरों के मुकाबले उनके शरीर में टॉक्सिन्स की मात्रा ज्यादा मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो