script‘कर चले हम फिदा जानों तन साथियो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ | From childhood Kaifi Azmi had talent of becoming poet | Patrika News

‘कर चले हम फिदा जानों तन साथियो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’

Published: Jan 13, 2018 09:22:18 pm

14 जनवरी 1919 को जन्में सैयद अतहर हुसैन रिजवी उर्फ कैफी आजमी के पिता जमींदार थे।

Kaifi Azmi

उन्होंने एक अन्य रोजाना अखबार में हास्य व्यंग्य भी लिखना शुरू किया, लेकिन तब भी खर्चे पूरे नहीं हुए तो उन्होंने फिल्मी गीत लिखने का निश्चय किया। कैफी ने सबसे पहले शाहिद लतीफ की फिल्म ‘बुजदिल’ के लिए दो गीत लिखे जिसके एवज में उन्हें 1000 रुपए मिले। इसके बाद वर्ष 1959 में प्रदर्शित फिल्म ‘कागज के फूल’ के लिए उन्होंने ‘वक्त ने किया क्या हसीं सितम तुम रहे ना तुम हम रहे ना हम’ जैसा सदाबहार गीत लिखा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो