scriptपाली के एक गाँव में जन्मा मोंगोलियन बेबी, आप भी जानें कैसा होता है मोंगोलियन बेबी | #PALI : Mongolian Baby born in a village | Patrika News

पाली के एक गाँव में जन्मा मोंगोलियन बेबी, आप भी जानें कैसा होता है मोंगोलियन बेबी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 09, 2017 05:43:00 pm

Submitted by:

rajendra denok

तखतगढ़(पाली). सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को मोंगोलियन बेबी का जन्म हुआ है. चिकित्सकों के मुताबिक़ 20 हजार बच्चों में एक बच्चा इस प्रकार जन्म लेता है. बेबी के सिर से तीन गुणा का अधिक भाग जुड़ा हुआ है.  read more : आप भी पा सकते है एक करोड़ रुपया…लेकिन उसके लिए करना होगा ये काम […]

तखतगढ़(पाली). सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को मोंगोलियन बेबी का जन्म हुआ है. चिकित्सकों के मुताबिक़ 20 हजार बच्चों में एक बच्चा इस प्रकार जन्म लेता है. बेबी के सिर से तीन गुणा का अधिक भाग जुड़ा हुआ है. 
read more : आप भी पा सकते है एक करोड़ रुपया…लेकिन उसके लिए करना होगा ये काम

इसे मोंगोलियन बेबी विथ हरनियेशन अॉफ ब्रेन कहा जाता है. प्रसूता जालोर जिले के आहोर तहसील के नया बेदाना निवासी जसोदा पत्नी छगनलाल मीणा है. प्रसूता का तीसरा प्रसव है. चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके भंडारी,जीएनएम सीता देवी ने यह प्रसव करवाया है.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो