scriptजीभ में चम्मच लगाकर एक मिनट में एेसे पता करें अपनी बीमारी | Patrika News
दस का दम

जीभ में चम्मच लगाकर एक मिनट में एेसे पता करें अपनी बीमारी

10 Photos
6 years ago
1/10

क्या आपको अपने शरीर में हो रहे बदलाव से बीमारी होने की आशंका रहती है? या आप अपने रूटीन चेकअप के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं? अगर एेसा है तो आज हम आपको घर बैठे अपनी बीमारियों को पता लगाने का एक सही आैर बेहद सरल उपाय बता रहे हैं।

 

2/10

चम्मच से बीमारी पता लगने की ये बातें यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोनटो की असिस्टेंट प्रोफेसर और ब्रॉडकास्ट मेडिकल जर्नलिस्ट डॉ. जोलीन हूबर की रिसर्च में सामने आई थी। इसमें डॉ. हूबर ने चम्मच को जीभ पर लगाकर हेल्थ स्टेटस चेक करने के तरीके को करके भी दिखाया है।

 

3/10

खाना खाने वाले चम्मच को खास तरीके से यूज किया जाए तो इससे हम कई तरह की बीमारियों का पता लगा सकते हैं।

 

4/10

चम्मच के उभरे भाग को चीभ पर धीरे-धीरे तब तक रगड़ें जब तक इस पर लार न लग जाए।

 

5/10

इसके बाद इसे किसी साफ पॉलिथिन पैकेट में पैक कर दें।

 

6/10

अब इसे लाइट के पास एक मिनट के लिए रख दें।

 

7/10

एक मिनट बाद अगर इससे मीठी गंध आ रही है तो आपको डायबिटीज हो सकती है।

 

8/10

अगर चम्मच पर पीली परत चढ़ जाती है तो यह थाइरॉयड का संकेत हो सकता है।

 

9/10

अगर चम्मच पर सफेद कलर की परत चढ़ जाती है तो यह बॉडी में इन्फेक्शन होने का संकेत हो सकता है।

 

10/10

अगर चम्मच पर नारंगी रंग की परत जमा हो जाती है तो यह किडनी से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.