scriptसुबह उठते ही दिख जाएं यह चीजें तो होता है बहुत शुभ, दिन-भर मिलते हैं फायदे ही फायदे | if someone see these things in morning it brings success | Patrika News

सुबह उठते ही दिख जाएं यह चीजें तो होता है बहुत शुभ, दिन-भर मिलते हैं फायदे ही फायदे

Published: Mar 04, 2019 03:58:11 pm

दिन की शुरूआत अच्छी हो तो सारा दिन शुभ बीतता है।
यदि दिन की शुभ शुरूआत हो तो आपको हर कार्य में सफलता मिलती है।

सुबह उठते ही दिख जाएं यह चीजें तो होता है बहुत शुभ, दिन-भर मिलते हैं फायदे ही फायदे

सुबह उठते ही दिख जाएं यह चीजें तो होता है बहुत शुभ, दिन-भर मिलते हैं फायदे ही फायदे

नई दिल्ली। कोई भी व्यक्ति सुबह उठने के साथ अपने दिन की शुरूआत करता है। अगर दिन की शुरूआत अच्छी हो तो सारा दिन अच्छा ही गुजरता है। सुबह कुछ शुभ कामों को कर लेने से और खास चीज़ों को देख लेने से आपका पूरा दिन सकारात्मक बीतता है। वहीं अगर आपके दिन की शुरूआत अच्छी नहीं होती तो सारा दिन आप परेशान ही रहते हैं। दिन की अच्छी शुरूआत हो और पूरा दिन खुशी से बीते तो आपको कुछ खास चीज़ों को देखने से फायदा मिल सकता है।

1.अगर आपके दिन की शुरूआत अच्छी हो तो आपका मन भी शांत रहता है और हर काम में सफलता मिलने की संभावना होती है।

2.कहा जाता है कि सुबह आँखें खोलते हुए अगर आप अपनी हथेलियां देख लें तो आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

3.साथ ही सुबह के समय भगवान की आशीर्वाद वाली मुद्रा में कोई तस्वीर को देख लेने से आपका पूरा दिन अच्छा गुजरता है।

4.बिना स्नान किए आईना नहीं देखना चाहिए क्योंकि यह बुरा माना जाता है। स्नान के बाद ही शीशे में अपना चेहरा देखेंगे तो ही लाभ मिलेगा।

भगवान कृष्ण की बाँसुरी है बहुत खास, घर या दुकान में रखने से हर बाधा होगी दूर

5.सुबह उठते ही आईना देखना इसलिए अशुभ माना जाता है क्योंकि यह रात-भर की नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर समेट लेता और आपको नुकसान पहुंच सकता है।

6.हो सके तो सुबह के समय सबसे पहले किसी गाय के दर्शन कर लें क्योंकि गाय में धन की देवी मां लक्ष्मी जी का वास होता है।

7.सुबह के समय किसी पक्षी की मधुर आवाज़ सुनने या पक्षी को देखने से आपको फायदा मिलता है और दिन के प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है।

8.मंदिर की घंटी की आवाज़ भी सुननी शुभ मानी जाती है इससे आपके दिन की सकारात्मक शुरूआत होती है।

9.वहीं सुबह के समय अगर आपको कोई नवविवाहित स्त्री दिखाई दे जाए तो यह भी शुभ माना जाता है। इससे भी आपको फायदा मिलता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो