script

इंदिरा गांधी जयंती विशेष: आयरन लेडी के वो कड़े फैसले जिससे भारत की हुई कायापलट

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2019 03:22:04 pm

Submitted by:

Piyush Jayjan

इंदिरा गांधी को उनके कड़े फैसलों के लिए पहचाना जाता था
इंदिरा ने कई साहसिक और महत्वपूर्ण फैसले किए
इसलिए इंदिरा को आयरन लेडी नाम दिया गया

indira_gandhi_1.jpg

Indira Gandhi

नई दिल्ली। आज देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की 102वीं जयंती है। इंदिरा को भारत की आयरन लेडी (Iron lady) के नाम से भी जाना जाता हैं। देश में इंदिरा गांधी का जो रसूख था ऐसा दूसरा किसी और का मुश्किल से ही देखने को मिलेगा।

इंदिरा गांधी ने दिखाया कि वो अकेले अपने दम पर बड़े से बड़े फैसले कर सकती है। इसलिए उन्हें दुनियाभर की ताकतवर नेताओं में भी गिना जाता है। इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए कई महत्वपूर्ण और साहसिक फैसले लिए।बल्कि ये भी साबित किया कि महिलाएं कुछ भी कर गुजर सकती हैं।

इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए कई साहसिक कदम उठाएं। जिन पर अलग-अलग लोगों के अलग मत है.। आइये जानते हैं इंदिरा गांधी के उन चर्चित फैसलों के बारे में जिन्होंने भारत की तकदीर को बिलकुल बदल कर रख दिया

ट्रेंडिंग वीडियो