दस का दम

करवाचौथ 2019 : झाडू की दों सींकों समेत करें ये 10 उपाय, पति-पत्नी में बढ़ेगा प्रेम

Karva Chauth ke upay : प्रेम विवाह करने के लिए भी करवाचौथ पर उपाय कर सकते हैं
पूजा करते समय चंद्रमा को अघ्र्य दें एवं उनका ध्यान करें

Oct 13, 2019 / 04:55 pm

Soma Roy

नई दिल्ली। करवाचौथ का व्रत पति की दीघार्यु के लिए रखा जाता है। इस बार यह पर्व 17 अक्टूबर को पड़ रहा है। अगर इस दिन झाडू की सींको समेत कुछ खास टोटके अपनाएं जाए तो संबंध मधुर बन सकते हैं। तो कौन-से हैं वो उपाय आइए जानते हैं।
1.करवाचौथ के दिन झाडू की दो साफ सींके लें। अब इन्हें उलटा और सीधा रखकर नीले धागे से बांध लें। अब इन्हें घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख दें। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे रहते हैं।
2.पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए करवाचौथ के दिन चंद्रमा को अघ्र्य देते समय इसमें गुलाब की पंखुड़ियां डाले।

3.अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और उसे पाना चाहते हैं तो करवाचौथ पर एक लाल कागज पर सुनहरे पेन से उसका नाम लिखे। अब उस कागज में गोमती चक्र रखकर इसे कहीं सुरक्षित स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपका प्यार आपके पास आ सकता है।
4.करवाचौथ के दिन साज-श्रृंगार करते समय महिलाएं फूलों का इस्तेमाल करें। इससे सौभाग्य की वृद्धि होगी।

5.पति-पत्नी में तालमेल बनाए रखने के लिए एक लाल कपड़े में सिंदूर रखकर प्रवाहित कर दें। इससे पति—पत्नी लंबे समय तक खुशहाल जीवन बिताते हैं।
6.अगर आपके पति या प्रेमी का प्यार आपके लिए कम हो गया है तो करवाचौथ के दिए एक पीपल के पत्ते पर उसका नाम लिखें। अब उस पर कपूर की तीन टिकिया जला दें। अब भगवान से प्रार्थना करें। इससे आपको आपका प्यार दोबारा मिल जाएगा।
7.करवाचौथ के दिन सुहाग का सामान करवा माता को अर्पण करने से पति की आयु लंबी होती है।

8.करवाचौथ के दिन किसी कुंवारी कन्या को लाल चुनरी ओढ़ाएं। ऐसा करने से पति-पत्नी के संबंध मधुर बनते हैं।
10.पति का प्यार पाने के लिए देवी मां को लाल गुलाब की माला चढ़ाएं। साथ ही चंद्र देव को अघ्र्य दें।

Home / Dus Ka Dum / करवाचौथ 2019 : झाडू की दों सींकों समेत करें ये 10 उपाय, पति-पत्नी में बढ़ेगा प्रेम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.