दस का दम

करवाचौथ स्पेशल : पति की लंबी आयु के साथ सुख-शांति बढ़ाने के लिए करें ये खास उपाय

पति-पत्नी के बीच संबंध बेहतर रखने के लिए गणेश जी की पूजा करें साथ ही उन्हें गुड़ का भोग लगाएं

नई दिल्लीOct 04, 2018 / 12:00 pm

Soma Roy

करवाचौथ स्पेशल : पति की लंबी आयु के साथ सुख-शांति बढ़ाने के लिए करवाचौथ पर करें ये खास उपाय

नई दिल्ली। पति की लंबी आयु की कामना के लिए कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस दिन सभी सुहागिन स्त्रियां पूरे दिन निर्जवा व्रत रहती हैं और अपने पति की दीर्घायु के लिए देवी मां से कामना करती हैं। इस दिन महिलाओं के कुछ खास उपाय करने से उनका वैवाहिक जीवन और बेहतर हो सकता है।
1.अगर पति-पत्नी के बीच प्रेम संबंध बेहतर करना चाहते हैं तो करवा चौथ के दिन महिलाओं को गणेश जी को गुड़ चढ़ाना चाहिए। इससे उनके दाम्पत्य जीवन में भी मिठास घुलेगी।

2.अगर पति-पत्नी के बीच झगड़ा रहता है या मनमुटाव होता रहता है तो इससे छुटकारा पाने के लिए करवाचौथ के दिन झाडू की दो सींकों को उलटा और सीधा क्रम में रखें। अब इन्हें नीले धागे से बांधकर घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख दें। इससे उनके वैवाहिक जीवन में सुधार आएगा।
3.अगर आप चाहती हैं कि आपका पति आपसे हमेशा प्यार करें और आपको कभी धोखा न दें तो करवाचौथ के दिन एक लाल कागज पर सुनहरे पेन से अपने पति का नाम लिखें। अब इसे एक लाल कपड़े में दो गोमती चक्र और 50 ग्राम पीली सरसों के साथ रख लें। इस पोटली को छिपाकर रख दें। अब इसे एक साल बाद नदी में प्रवाहित कर दें। इससे आपका पति हमेशा आपकी बात मानेगा।
4.अगर आप अपनी कोई मनोकामना पूरी होते देखना चाहती हैं तो करवा चौथ के दिन गणपति भगवान को गुड़ की 21 गोलियां इतनी ही दूर्वा के साथ चढ़ाएं। ऐसा करने से गणेश जी की आप पर कृपा होगी और आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी।
5.अगर आप धन की वृद्धि चाहती है तो करवाचौथ के पूजन के समय गणेश जी को गुड़ के साथ गाय का देसी घी चढ़ाएं। अब पूजन के बाद इन चीजों को गाय को खिला दें। इससे पुण्य मिलेगा, साथ ही घर में धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होगी।
6.अगर आप अपने पति को नौकरी व बिजनेस में सफलता पाना देखना चाहती हैं तो करवाचौथ के दिन साबुत हल्दी की पांच गांठें ओम श्री गणधिपतये नम: मंत्र के जाप के साथ अर्पण करें। इससे आपको और आपके पति को तरक्की मिलेगी।
7.अगर आपको लगता है कि आपके पति का किसी दूसरी स्त्री से चक्कर चल रहा है और वो आप पर ध्यान नहीं दे रहा है तो करवाचौथ के दिन 11 गोमती चक्र पर सिंदूर लगाकर इसे दुर्गा जी के चरणों में रख दें। अब पूजन के बाद इन्हें अपनी सिंदूर की डिब्बी में भरकर छुपा दें। इससे आपका गृहस्थ जीवन दोबारा पटरी पर आ जाएगा।
8.सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करवाचौथ पर पान के पत्ते में सिंदूर रखकर गणेश जी को चढ़ाएं। उस दौरान ओम ऋधि सिद्धि विनायकाय नम: मंत्र का जाप करें। अब इस सिंदूर को एक डिब्बी में रखकर रोजाना इससे अपनी मांग भरें। ऐसा करने से आपके पति से आपके संबंध बेहतर रहेंगे।
9.घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए करवाचौथ पूजन के समय देवी दुर्गा को पीले व लाल वस्त्र पहनाएं। अब ओम उमामहेश्वराभ्याम नम: मंत्र का जाप करें। मंत्रोचारण के साथ देवी मां को चढ़ाएं गए वस्त्र में गांठ लगा दें। अब करवाचौथ के अगले दिन वो वस्त्र कहीं सुरक्षित स्थान पर रख दें। ऐसा करने से परिवार में खुशहाली आएगी।
10.अपने पति की लंबी आयु और सुरक्षा के लिए करवाचौथ के पूजन के बाद सोते समय पति के बिस्तर में थोड़ा सिंदूर छिड़क दें। अब सुबह नहाने के बाद उसी सिंदूर से अपनी मांग भरें। ऐसा करने से पति सही सलामत रहेगा।

Home / Dus Ka Dum / करवाचौथ स्पेशल : पति की लंबी आयु के साथ सुख-शांति बढ़ाने के लिए करें ये खास उपाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.