scriptमोटापा कम करने के साथ साथ कोलेस्ट्रॉल भी बढऩे से रोकती है व्हाइट टी | Know the 10 benefits of white tea | Patrika News

मोटापा कम करने के साथ साथ कोलेस्ट्रॉल भी बढऩे से रोकती है व्हाइट टी

Published: Nov 23, 2017 11:50:57 pm

हालांकि, ग्रीन टी के मुकाबले व्हाइट टी सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है।

White Tea

क्या आप चाय पीने के शौकीन हैं? चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तहर आपकी प्रबल इच्छाओं को पूरा करने के साथ ही आपकी सेहत के लिए भी किस तरह फायदेमंद साबित हो सकती है। आपने कभी व्हाइट टी (सफेद चाय) पी है। इस खबर को पढऩे वाले आप में से ज्यादातर लोगों का जवाब नहीं में होगा। व्हाइट टी को भी उसी पौधे से प्राप्त किया जाता है जिस पौधे से ग्रीन टी बनाई जाती है। हालांकि, ग्रीन टी के मुकाबले व्हाइट टी सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है। यह चार नमूनों में उपलब्ध होती है : सीलोन, अफ्रीकन, दार्जीलिंग और असम। यह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो