scriptइन 10 तरीकों से बिना एयर फ़िल्टर के घर रहेगा पॉल्यूशन फ्री | make your home pollution free by these tips | Patrika News

इन 10 तरीकों से बिना एयर फ़िल्टर के घर रहेगा पॉल्यूशन फ्री

Published: Nov 14, 2018 02:49:38 pm

Submitted by:

Vineet Singh

हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने घर के पॉलूशन को कम कर सकते हैं वो भी बना महंगे एयर फिल्टर पर पैसे खर्च किए हुए।

air pollution

इन 10 तरीकों से बिना एयर फ़िल्टर के घर रहेगा पॉल्यूशन फ्री

नई दिल्ली: जैसा कि आप सभी देख रहे हैं कि दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में पॉल्यूशन और स्मॉग का कहर जारी है, यह स्मॉग इंसानों और अन्य जीवों के लिए बेहद ही घातक है और यह सिर्फ घर के बाहर ही नहीं बल्कि आपके घर के अंदर तक मौजूद होता है ऐसे में इससे बचना नामुमकिन है लेकिन आज इस खबर में हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने घर के पॉलूशन को कम कर सकते हैं वो भी बना महंगे एयर फिल्टर पर पैसे खर्च किए हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो