script

खाने का स्वाद ही नहीं चेहरे का निखार भी बढ़ाती है इमली

locationनई दिल्लीPublished: Dec 03, 2018 04:21:58 pm

इमली का इस्तेमाल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है और त्वाचा के लिए पौषक तत्वों की कमी दूर की जा सकती है।

नई दिल्ली। इमली एक बहुत ही फायदेमंद खाद्य पदार्थ है वहीं इसका इस्तेमाल आपके चेहरे की रंगत को भी निखार सकता है। इमली का इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे जड़ से खत्म किए जा सकते हैं और त्वाचा को जवां बनाने में मदद मिलती है। इमली का इस्तेमाल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है और त्वाचा के लिए पौषक तत्वों की कमी दूर की जा सकती है।
1.इमली के अंदर विटामिन्स और मिनरल की अच्छी मात्रा होती है और चेहरे पर इसे लगाने से स्किन में मौजूद हार्मफुल बैक्टिरिया को खत्म करने में मदद मिलती है।

2.यह बैक्टिरिया हमारी स्किन के लिए खतरनाक होता है चेहरे के ग्लो को फीका करता है जिसके कारण कम उम्र में भी बुढ़े नजर आने लगते हैं।
3.इमली के पौषक तत्व त्वाचा में अंदर तक जाकर इसे साफ करते हैं और चेहरे की रंगत को निखारने का काम करते हैं।

4.इमली से चेहरे धोने से स्किन में नेचुरल निखार आता है और चेहरे पर दिन भर की धूल मिट्टी को साफ किया जा सकता है।
5.इमली में खटास होने के कारण यह स्किन के लिए नेचुरल क्लेन्ज़र की तरह काम करती है और डार्क सर्कल, पिम्पल को दूर कर स्किन को जीवनदान देती है।

यह भी पढ़ें

यह चीजें शरीर के लिए हैं चिकन से भी ज्यादा फायदेमंद

6.फेस पर इमली लगाने से स्किन बढ़ती उम्र में भी ढीली नहीं पड़ती है और उम्र भी कम दिखाई पड़ती है।
7.दिन में कम से कम दो बार इमली से चेहरा धोने से सर्दियों में स्किन की रक्षा कर सकते हैं और त्वचा की रंगत निखार सकते हैं।

8.इमली और बेसन का गाढ़ा लेप बनाकर एक महीने तक चेहरे पर लगाने के बाद त्वचा की रंगत निखारने का बहुत ही फायदेमंद उपाय है।
9.इमली में मौजूद एसिड की मदद से डेड स्किन सेल्स को दोबारा से जीवित किया जा सकता है और डस्ट पार्टिकल्स के खतरनाक प्रभाव से स्किन को बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

बेवजह खर्च होता है पैसा तो हो सकता है वास्तु का दोष, जाने इससे जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

ट्रेंडिंग वीडियो