दस का दम

महाशिवरात्रि 2019: शिवलिंग पर चढ़ाएं विभिन्न प्रकार के यह फूल, शिवपुराण में भी बताया गया है इनका महत्व

विभिन्न प्रकार के इन फूलों का शिवपुराण में महत्व बताया गया है।
भगवान को यह फूल चढ़ाने से कई समस्याओं का निवारण होता है।

Mar 04, 2019 / 11:41 am

नितिन शर्मा

महाशिवरात्रि 2019: शिवलिंग पर चढ़ाएं विभिन्न प्रकार के यह फूल, शिवपुराण में भी बताया गया है इनका महत्व

नई दिल्ली। महाशिवरात्रि का पर्व प्रत्येक शिव भक्त के जीवन में विशेष महत्व रखता है। शिवरात्रि पर भगवान की पूजा विशेष प्रकार की विधि से करना बहुत फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। इसी के साथ शिवरात्रि पर भगवान की पूजा में विभिन्न प्रकार के फूलों का इस्तेमाल करने से आपको अधिक लाभ प्राप्त हो सकता हैं और जीवन सुखद बन सकता है। आज जिन विभिन्न प्रकार के फूलों को हम भगवान शंकर को अर्पण करने के बारे में बताने जा रहे हैं उनका महत्व शिवपुराण में भी बताया गया है।

1.शिवरात्रि पर भगवान शंकर को सफेद आंकड़े के फूल चढ़ाने का खास महत्व है इससे व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

2.जिस व्यक्ति के मन में वाहन सुख की कामना हो उसे शिवरात्रि पर भगवान को चमेली का फूल चढ़ाने से लाभ मिलता है।

3.भगवान को अलसी के फूल चढ़ाने भी महत्वपूर्ण माने गए हैं शिवपुराण में भी इनके महत्व का जिक्र किया गया है।

4.वहीं जिन पुरूषों के मन में सुंदर पत्नी का कामना होती है उन्हे शिवरात्रि पर बेला के फूल चढ़ाने से भगवान की कृपा प्राप्त होगी।

5.भगवान को जूही का फूल भी अर्पण कर सकते हैं इस फूल को अर्पण करने से घर में हमेशा अन्न के भंडार भरे रहते हैं।

इस खास दिन ऐसे करें हनुमान जी के बजरंग बाण का पाठ, मिलेगा धन प्राप्ति का लाभ

6.शिवपुराण में भगवान शंकर को कनेर के फूल चढ़ाने का भी खास महत्व बताया गया है। इस फूल को चढ़ाने से भी शिव जी प्रसन्न होते हैं।

7.हरसिंगार का फूल भी भगवान को प्रिय है जो व्यक्ति यह फूल चढ़ाता है उसका जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है और दरिद्रता दूर होती है।

8.धतूरा चढ़ाना तो शिवरात्रि पर सबसे अधिक महत्व रखता है इससे व्यक्ति को संतान पक्ष की तरफ से लाभ मिलता है।

9.वहीं गेंदे और लाल रंग के गुलाब के फूल भी भगवान को चढ़ाने से लाभ मिलता है। इन फूलों से भी भगवान प्रसन्न होते हैं।

10.शिवपुराण में शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ाने का खास महत्व है इससे आपको एवं परिवार को लंबी आयु का वरदान मिलता है।

Home / Dus Ka Dum / महाशिवरात्रि 2019: शिवलिंग पर चढ़ाएं विभिन्न प्रकार के यह फूल, शिवपुराण में भी बताया गया है इनका महत्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.