scriptसकट चौथ : सुपारी समेत गणेश जी को चढ़ाएं ये 10 चीजें, बन जाएंगे सारे काम | Sankashti Chaturthi : 10 Upay to Please Ganesha and Get His Blessings | Patrika News

सकट चौथ : सुपारी समेत गणेश जी को चढ़ाएं ये 10 चीजें, बन जाएंगे सारे काम

locationनई दिल्लीPublished: Jan 12, 2020 09:55:57 am

Submitted by:

Soma Roy

Sakat Chauth Ke Upay : कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी यानि सकट चौथ के नाम से जाना जाता है
इस दिन गणेश जी के पूजन से जीवन में आ रही परेशानियां खत्म होती हैं।

Sakat Chauth Ke Upay

Sakat Chauth Ke Upay

नई दिल्ली। कृष्ण पक्ष को पड़ने वाली चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) कहा जाता है। इस बार यह पर्व आज मनाया जा रहा है। इस दिन गणेश जी (lord ganesha) की पूजा का विधान है। संतान की लंबी आयु एवं मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए यह व्रत फलदायी साबित होता है। अगर इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाए तो आपके सारे काम बन सकते हैं।
‘मातंग’ से है हनुमान जी का खास नाता, हर 41 साल पर देने आते हैं दर्शन

1.धन की प्राप्ति के लिए एक लाल कपड़े पर एक श्रीयंत्र रखें और उसके बीच में एक सुपारी रखें। अब गणेश जी के साथ सुपारी (beetel nut) का भी पूजन करें। बाद में कपड़े को लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें।
2.अगर आपकी तरक्की नहीं हो रही है तो चतुर्थी के दिन घर के पूर्व व उत्तर दिशा में सुपारी रखें और उस सुपारी को चांदी के किसी पात्र में रखें। अब इससे रोज धूप जलाएं। ऐसा करने से अड़चनें दूर होंगी।
3.मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए चतुर्थी के दिन दाई सूंढ वाले गणपति की पूजा करें।

4.मनचाही नौकरी पाने के लिए आज के दिन गणेश जी को दो इलायची और दो सुपारी चढ़ाएं।
5.घर में सकारात्मकता लाने के लिए पूजा स्थान पर एक सुपारी और एक तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर रखें। साथ ही उसमें दक्षिणा भी रखें।

sankashti.jpg
6.संतान की लंबी आयु और उसकी सलामती के लिए काले तिल और गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं।
7.गणपति को तिल के लड्डू, दूर्वा और पीले फूल चढ़ाने से भी गणेश भगवान की कृपा प्राप्त होगी।

8.ये व्रत फलाहारी रखना चाहिए। ऐसा करने से आप रोग मुक्त भी रहेंगे।

9.शाम के समय चंद्रमा को अघ्र्य दें। इस दौरान भगवान गणेश का ध्यान करें।
10.जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का 108 बार जाप करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो