scriptइस कदम से मधुमेह को किया जा सकता है नियंत्रित | Simple and effective solution of diabetes is glycemic pentad | Patrika News

इस कदम से मधुमेह को किया जा सकता है नियंत्रित

Published: Jan 03, 2018 06:34:00 pm

मधुमेह या डायबिटीज के उपचार एवं प्रबंधन के लिए ज्यादातर खून की जांचों एफपीजी, पीपीजी और एचबीए1सी के आकलन पर ही ध्यान केंद्रित किया जाता रहा है

Diabetes

देश और दुनिया में तेजी से बढ़ रही मधुमेह (डायबिटीज) के बारे में ताजा अध्ययनों से यह सामने आया है कि रोगी के खून की जांच के साथ-साथ यदि उसकी जीवन शैली और ग्लाइसेमिक उतार चढ़ाव को उपचार में शामिल कर लिया जाए तो इस पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण किया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो