script

परफ्यूम लगाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, अल्जाइमर समेत हो सकती हैं ये बीमारियां

locationनई दिल्लीPublished: Mar 11, 2019 04:17:54 pm

Submitted by:

Soma Roy

सेंट में कई हार्ड केमिकल्स होते हैं, जो हार्मोन्स के संतुलन को बिगाड़ सकते हैं
सेंट की महक से गले और नाक के बीच की नली ब्लॉक हो सकती है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होगी

applying perfumes

परफ्यूम लगाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, अल्जाइमर समेत हो सकती हैं ये बीमारियां

नई दिल्ली। कई लोगों को परफ्यूम लगाने का बहुत शौक होता है। इससे एक तरफ जहां उन्हें ताजगी महसूस होती है। वहीं वो इसकी महक से दूसरों को भी आकर्षित करते हैं। मगर क्या आपको पता है ज्यादा इत्र लगाने से अल्जाइमर समेत कई घातक बीमारियां हो सकती हैं।
रोजाना एक चम्मच खा लें मिश्री, दूर हो जाएगी खून की कमी

1.हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार परफ्यूम में एल्कोहल काफी ज्यादा मात्रा में होता है, जो स्किन के लिए नुकसानदायक साबित होता है। ये त्वचा की नमी को सोख लेता है। इससे स्किन में झुर्रियां पड़ जाती हैं।
2.रोजाना ज्यादा परफ्यूम लगाने से स्किन की एलर्जी होने का खतरा रहता है। इससे खुजली, रैशेज और लाल चकत्ते की समस्या हो सकती है।

3.परफ्यूम एवं डिओडरेंट का इस्तेमाल पसीने की ग्रंथियों को प्रभावित करता है। जिससे शरीर की टॉक्सिफिकेशन की प्राकृतिक प्रक्रिया बाधित होती है। इससे शरीर में मौजूद हानिकारक तत्व बाहर नहीं निकल पाते हैं। इससे इंफेक्शन का खतरा रहता है।
4.परफ्यूम में न्यूरोटॉक्सिन नामक हानिकारक तत्व होता है, जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है। इससे शरीर में कपकपी और थकान आती है।

5.परफ्यूम में कई हार्ड केमिकल्स होते हैं जिसके चलते त्वचा में जलन हो सकती है या कट सकता है। ऐसे में उस जगह दोबारा सेंट डालने से बैक्टीरिया के पनपने का खतरा रहता है। कई बार इससे घाव भी हो जाता है।
अस्थमा रोग को देनी है मात तो करें पीपलामूल का इस्तेमाल, ये भी होंगे फायदे

6.ज्यादा सेंट लगाना हार्मोन्ल असंतुलन का कारण बन सकता है। क्योंकि ये स्किन में अब्सॉर्व होकर शारीरिक क्रियाओं को प्रभावित कर सकता है। इससे प्रजनन क्षमता भी कम हो सकती है।
7.सेंट की तेज महक के चलते मस्तिष्क के टिशूज क्षतिग्रस्त हो सकते हैं, जिससे दिमाग तक ठीक से सिग्नल नहीं पहुंचते हैं। इससे अल्जाइमर की बीमारी पैदा हो सकती है।

8.सेंट के इस्तेमाल से नाक के तुतु भी टूट सकते हैं, क्योंकि इसमें मौजूद एल्कोहल एवं अन्य केमिकल्स की गंध बहुत तेज होती है।
9.ज्यादा परफ्यूम लगाने से सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। क्योंकि इसकी गंध नाक और गले के बीच की नली को ब्लॉक कर सकता है।

10.बहुत ज्यादा परफ्यूम के इस्तेमाल लगाने से शारीरिक्र क्रियाएं प्रभावित हो सकती हैं। क्योंकि ये हार्मोन्स की प्रक्रिया को बाधित करके शरीर को कमजोर बना सकता है। इससे इम्यूनिटी भी कमजोरी हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो