scriptदीवाली की रात उल्लू की बलि देने की ये 10 मान्यताएं हैं कितनी सही, लालच में कहीं आप तो नहीं करते ये काम? | These are the 10 beliefs of sacrificing owls on Diwali night | Patrika News

दीवाली की रात उल्लू की बलि देने की ये 10 मान्यताएं हैं कितनी सही, लालच में कहीं आप तो नहीं करते ये काम?

locationनई दिल्लीPublished: Oct 19, 2019 01:14:38 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

दीवाली की रात लोग करते हैं ये काम

owl

नई दिल्ली: नवरात्र, दशहरा बीतने के बाद अब दीवाली का त्यौहार आने वाला है। इस साल दीवाली का पर्व 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन लोग मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं। इस दिन की मान्यता है कि मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना से धन के भंडार भर जाते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो दीवाली की रात को उल्लू की बलि देते हैं। सुनने में ये अजीब लगता है, लेकिन कई लोग ऐसा करते हैं।

– जो लोग मांसाहारी हैं वो भी कभी उल्लू का मास नहीं खाते, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं दीवाली की रात को इसकी बलि देते हैं।

 – दीवाली के पहले से ही उल्लू की कीमत काफी उछाल आ जाता है। 30 हजार रुपये तक का एक-एक उल्लू बिकता है।
owl1.png

– मान्यता है कि लक्ष्मी पूजा की रात उल्लू की बलि देने से अगले साल तक के लिए धन-धान्य, सुख-संपदा बनी रहती है।

– उल्लू की बलि देने के लिए नियम हैं, जिसमें कई तांत्रिकों की मदद ली जाती है। जो शख्स बलि देता है उसे दीवाली वाले दिन मध्यरात्रि को नहाना हाोता है।

– इसके बाद एक सफेद धोती लपेटनी होती है और ऊपर शरीर पर कोई कपड़ा नहीं पहनना होता। इस शख्स को इसके बाद आंख बंद करके बैठना होता है।

– तांत्रिक मंत्रों का जाप करता है और उल्लू को किसी कपड़े में लपेटा जाता है। इस दौरान उल्लू को नशीली पदार्थ पिलाया जाता है।

owl2.png

– इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि उल्लू की बलि देने वाली जगह पर कोई बच्चा या फिर महिला मौजूद न हो। क्योंकि ऐसा करना अपशगुन माना जाता है।

 – माना ये भी जाता है कि इस क्रिया को अगर कोई बच्चा देख ले तो वो अकाल मौत मर जाएगा। साथ ही कोई महिला देखें तो वो बांझ हो जाएगी।

 – आज भी लोग काली पूजा के लिए उल्लू की बलि देते हैं। लोग धन जल्दी कमाने के लिए ऐसा काम करता है।

 – उल्लुओं की बलि देना सही नहीं है। चाहे इसके पीछे लोगों की कितनी भी मान्यता हो, लेकिन किसी की जान गलत ही होता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो