scriptइन 10 टिप्स से अपनी होली को बना सकते है खास, जानें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान | These tips will make your Holi special | Patrika News

इन 10 टिप्स से अपनी होली को बना सकते है खास, जानें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

Published: Mar 05, 2020 01:57:16 pm

Submitted by:

Piyush Jayjan

अगर आप इस बार की होली ( Holi ) को और मजेदार बनाना चाहते है तो इन टिप्स ( Tips ) को जरूर आजमाए।

Holi : Colorful Festival

Holi : Colorful Festival

नई दिल्ली। रंगों के त्योहार होली ( Holi ) का सब बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है। होली के नजदीक आते ही लोगों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिलता है। हिन्दू ( Hindu ) पंचांग के हिसाब से होली का पर्व चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है।

होली के रंगों ( Colors ) के साथ-साथ आपके दिल में प्यार भी भरती है। होली के दिन को लेकर यूं तो घरों में कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं होली के कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिसके कारण आपका होली का त्योहार और खास बन जाएगा।

1. होली खेलने के लिए नेचुरल कलर का इस्तेमाल करें। नेचुरल कलर न सिर्फ आसानी से छूट जाते है।

2. नेचुरल कलर से होली खेलने से अपनी स्कीन में किसी तरह का संक्रमण व एलर्जी होने की भी गुंजाइश नहीं रहती है।

3. होली खेलने से पहले अपने बालों में अच्छे से तेल की मालिश कर लें। इसका एक फायदा ये होगा कि चाहे जितना भी रंग बालों में लगा हो वो आसानी से निकल जाएगा।

4. होली खेलते हुए एक बात का जरूरी ध्यान रखें कि सूखे रंगों का प्रयोग अधिक करें।

5. इसके अलावा गुब्बारों में पानी भरकर होली खेलने से जितना हो सके उतना परहेज करें।

6. रंग खेलते वक़्त पुराने व गहरे रंगों वाले कपड़े ही पहनें ताकि आसानी से धोया जा सके। इसके बाद साफ पानी उन्हें साफ कर लें।

7. अगर बालों में तेल और त्वचा पर क्रीम लगाना भूल गए हों तो होली खेलने के तुरन्त बाद रंग लगी त्वचा और बालों पर थोड़ा नारियल तेल हल्के मलें, रंग निकलना जाएगा।

8. रंग खेलने से पहले अपनी त्वचा पर भी कोई क्रीम या लोशन लगा ले ताकि इससे आपकी त्वचा पर रंगों में मिले खतरनामक कैमिकल का आपकी स्कीन पर किसी तरह का साइड इफेक्ट न हो।

9. जब होली खेलना पूरा हो जाए तभी नहाने जाएं, बार-बार नहाने से फिजूल में पानी बरबाद होता है।

10. अपने नाखूनों पर भी नेलपॉलिश अवश्य कर लें ताकि रंगों और पानी से वे खराब होने से बचें।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो