इसलिए मांगलिक की शादी मांगलिक से कराते हैं नहीं तो भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम
कभी सोचा है कि आखिर मांगलिक व्यक्ति की शादी किसी मांगलिक से ही करवाई जाती है। अगर नहीं जानते हैं तो आप आज जान लीजिए।

नई दिल्ली: आजकल घरों में जब भी शादी ब्याह करवाना होता है तो लोग सबसे पहले लड़के और लड़की की कुंडली निकलवाते हैं और ये देखते हैं कि लड़के और लड़की कहीं मांगलिक तो नहीं है। अगर ऐसा होता है तो शादी नहीं करवाई जाती है या फिर मांगलिक लड़की या लड़के के लिए मांगलिक जीवन साथी की तलाश की जाती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर मांगलिक व्यक्ति की शादी किसी मांगलिक से ही करवाई जाती है। अगर नहीं जानते हैं तो आप आज जान लीजिए।
- ज्योतिष के अनुसार मांगलिक लोगों पर मंगल ग्रह का विशेष प्रभाव होता है।
- यदि मांगलिक शुभ हो तो वह मांगलिक लोगों को मालमाल बना देता है।
- मांगलिक व्यक्ति की कुछ ख़ास इच्छाएं होती है जिन्हें कोई मांगलिक ही पूरा कर सकता है।
- जब किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली के 1, 4, 7, 9, 12वें स्थान या भाव में मंगल स्थित हो तो वह व्यक्ति मांगलिक होता है।
- मांगलिक व्यक्तियों को गुस्सा बहुत ज्यादा आता है ऐसे में इन्हें वही झेल सकते हैं जो मांगलिक होते हैं।
- मांगलिक लोग जल्दी किसी से घुलते-मिलते नहीं परन्तु जब मिलते हैं तो पूर्णतः संबंध को निभाते हैं। इसीलिए ऐसे लोगों को अपने जैसा ही जावनसाथी चाहिए होता है।
- ऐसा कहा जाता है कि अगर आप मांगलिक हैं और आपकी शादी किसी मांगलिक से ना कराई जाए तो जीवनसाथी की मौत होने की भी आंशका रहती है।
- ऐसा कहा जाता है कि मांगलिक जातकों के विवाह संबंध हमेशा प्रभावित रहते हैं।
- जानकारी के मुताबिक़ मंगल दोष के कारण दोनों के बीच अनबन से लेकर झगड़ा तक रहता है।
- ऐसा कहा जाता है कि मंगल ग्रह का एकांत पसंद स्वभाव भी दोनों के बीच आड़े आता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Dus Ka Dum News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi