scriptइन तरीकों से पित्ताशय के कैंसर पर पाया जा सकता है काबू | Through these steps, gallbladder cancer can be treated | Patrika News

इन तरीकों से पित्ताशय के कैंसर पर पाया जा सकता है काबू

Published: Mar 12, 2018 12:01:16 am

उत्तर भारत में तेजी से फैल रहे पित्ताशय के कैंसर को संतुति जीवनशैली और शुरुआती लक्षणों की पहचान से काबू किया जा सकता है।

Gallblader Cancer

उत्तर भारत में तेजी से फैल रहे पित्ताशय के कैंसर को संतुति जीवनशैली और शुरुआती लक्षणों की पहचान से काबू किया जा सकता है। चिकित्सकों के अनुसार दुनिया के किसी भी देश की अपेक्षा उत्तर भारत में इस रोग से ग्रसित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। पित्त की थैली का कैंसर साइलेंट किलर की तरह लोगों की जिंदगी में दाखिल हो रहा है। पीडि़त इस बीमारी से अन्त समय तक अन्जान रहता है। उसको अन्तिम चरण मे इस बीमारी का पता चलता है। इसका सबसे बड़ा कारण इस बीमारी में किसी प्रकार के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो