scriptकहीं आपकी जेब में भी तो नहीं 100 रुपए का नकली नोट, ऐसे करें पहचान | tips to differentiate between real and fake currency, know how it work | Patrika News

कहीं आपकी जेब में भी तो नहीं 100 रुपए का नकली नोट, ऐसे करें पहचान

locationनई दिल्लीPublished: Feb 22, 2019 12:57:17 pm

Submitted by:

Soma Roy

असली नोटों पर ऑप्टिकल वैरिएबल इंक से लिखा होता है, जिसे सीधा और तिरछा करके देखने से रंग बदल जाता है।
रिजर्व बैंक के अनुसार इन दिनों मार्केट में 100 रुपए के नकली नोट तेजी से सर्कुलेट हो रहे हैं।

asli or nakli note me pahchan

कहीं आपको भी तो नहीं लग रहा नकली नोटों से चूना, इन 10 तरीकों से करें पहचान

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से सरकार ने 500 और 1000 समेत 100 और 50 के भी नए नोट निकाले थे। मगर आजकल 100 रुपए के नकली नोट मार्केट में तेजी से सर्कुलेट हो रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद रिजर्व बैंक ने दी है। अगर आप नकली नोटों से खुद को चूना लगाने बचाना चाहते हैं तो इन 10 आसान तरीकों से असली नकली में फर्क करें।
तुलसी जी पर जल चढ़ाते समय बोल दें ये छोटा-सा मंत्र, धन-धान्य से भर जाएगा घर

1.100 रुपये के असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी में 100 लिखा होता है। जबकि नकली नोटों में ये दूसरे फॉन्ट में होता है।
2.असली नोटों नोट के बीच में महात्मा गांधी की फोटो लगी हुई होती है। इसके अलावा RBI,भारत,INDIA और 100 छोटे अक्षरों में लिखा होता है।

3.असली नोट को मोड़ने पर नोट में लगे तार का रंग हरे से बदलकर नीला हो जाएगा। इसके अलावा इसमें रुपए के मूल्य का वॉटर मार्क भी बना होगा।
4.असली नोट के पीछे उसकी छपाई का वर्ष, स्लोगन, अलग-अलग भाषाओं में सौ रुपाए और अशोक स्तंभ बना हुआ होता है।

अंजीर समेत दिन में दो बार खा लें ये चीजें, मिलेगा अनचाही प्रेगनेंसी से छुटकारा
5.नोटों पर फ्लोरल प्रिंट के ठीक नीचे एक पहचान चिन्ह बना होता है। 100 रुपए में यह निशान ट्राइएंगल यानि त्रिकोण के आकार में होता है।

6.वहीं 20 रुपए में यह वर्टिकल रेक्टेंगल, 50 रुपए में चौकोर,500 रुपये में गोल और 1000 रुपये में डायमंड शेप में होता है।
7.100 रुपए एवं अन्य नोटों पर रिजर्व बैंक की गारंटी, मूल्य अदा करने का वचन, रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर, महात्म गांधी की तस्वीर और रिजर्व बैंक की सील उभरे प्रिंट में बने हुए होते हैं।
8.500 और 1000 रुपए के असलीनोटों पर मूल्य रंग बदलने वाली इंक जिसे ऑप्टिकल वैरिएबल इंक के नाम से भी जाना जाता है, इससे लिखा हुआ होता है।

दूध और शहद के साथ मिलाकर खा लें ये जड़ी-बूटी, पूरा होगा मां बनने का सपना
9.इस खास स्याही की वजह से नोट को सीधा पकड़ने पर हरा और तिरछा पकड़ने पर नीला दिखाई देता है।

10.जो नए नोट हैं उन्हें दृष्टिहीन लोगों को ध्यान में रखकर भी बनाया गया है। इसलिए असली नोटों पर दिए गए पहचान चिन्ह जैसे गाँधी जी की तस्वीर, नोट के दोनों तरफ उपलब्ध ब्लीड लाइन्स और अशोक स्तम्भ आदि खुरदुरे बने हुए होते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो