scriptघर और दुकान में रहता है चोरी का डर तो अपनाएं ये 10 उपाय, चोर कभी नहीं डाल पाएंगे बुरी नजर | Patrika News
दस का दम

घर और दुकान में रहता है चोरी का डर तो अपनाएं ये 10 उपाय, चोर कभी नहीं डाल पाएंगे बुरी नजर

10 Photos
6 years ago
1/10

आए दिन चोरी की खबर सुनने में आती रहती है। इसलिए लोग घर व दुकान को छोड़कर ज्यादा बाहर जाने से बचते हैं। उन्हें चोरी का डर सताता रहता है। अगर आप भी इसी परेशानी से चिंतित हैं तो आप इन 10 उपायों को अपनाकर अपने घर और शॉप को सुरक्षित रख सकते हैं।

2/10

चोरों के आतंक से बचने के लिए अपने घर एवं दुकान में मोरपंख की झाडू रखें। सुबह के समय इससे कीमती सामानों को पोंछें। यदि आपके पास समय नहीं हैं तो वस्तुओं पर एक बार मोर पंख छुआ दें। ऐसा करते समय ऊं,ह्रींम,ह्रीम,क्रीम मंत्र का पांच बार जाप करें। ऐसा प्रतिदिन करने से आपका घर और दुकान सुरक्षित रहेंगे।

3/10

चोरी के भय से बचने के लिए अपनी दुकान एवं घर की चौखट पर मंगल यंत्र लगा दें। इसे इस प्राकर रखें कि लोगों की इस पर नजर पड़ें। इससे चोरों की बुरी नजर नहीं लगेगी। ध्यान रहें कि यंत्र लगाने से पहले मंगल ग्रह का कोई भी मंत्र जप कर इसे अभिमंत्रित कर लें।

4/10

दुकान में चोरी के डर का कारण मुख्य द्वार का दक्षिण—पश्चिम दिशा में होना हो सकता है। इससे बचने के लिए आप प्रवेश द्वार का गेट दूसरी दिशा में कर सकते हैं। यदि अन्य दिशा में गेट बनाना संभव न हो तो आप दक्षिण—पश्चिम दिशा में यमकीलक यंत्र लगा दें। इससे दुकान की रक्षा होगी।

5/10

कई बार लोगों के नजर लगाने से भी घर और दुकान में चोरी होने का डर रहता है। इससे बचने के लिए दरवाजे पर एक निम्बू और सात हरी मिर्च अभिमंत्रित करके टांग दें। इससे चोर आपके घर व दुकान में आंख उठाकर देख भी नहीं पाएंगे।

6/10

काले घोडे की नाल भी चोरी के भय से मुक्त करता है। चूंकि काली चीज को शनि देवता का प्रतीक माना जाता है। तो काला नाल लगाने से शनि देव घर और दुकान की रक्षा करते हैं। इससे चोरों की शामत आती है।

7/10

चोरों के आतंक से बचने के लिए घर और दुकान के प्रवेश द्वार पर सफेद रंग के गणेश की मूर्ति रखें। याद रहे कि मूर्ति पूजा के बाद रखनी है। साथ ही ये मूर्ति को घर के अंदर और बाहर दोनों हिस्सों में एक ही रंग की दो मूर्तियां रखें।

8/10

यदि आपके घर एवं दुकान में ज्यादा धन है और इलाके में अक्सर चोरी की घटनाएं होती रहती है तो इससे बचने के लिए आप “ह्रीं ह्रीं ह्रीं चोर बन्ध ठ: ठ: ठ:” मंत्र का जाप कर सकते हैं। ये बहुत शक्तिशाली मंत्र है। रोज रात में इसके 11,21,51 एवं 108 बार करने से तिजोरी व अन्य सामान सुरक्षित रहते हैं।

9/10

चोरी की वजह घर और दुकान के मेन गेट के पास जमा पानी भी होता है। ये एक तरह का वास्तु दोष है। इससे बचने के लिए पानी के तुरंत निस्तारण की व्यवस्था करें। साथ ही तिजोरी के पास कभी भी जल व उससे संबंधित वस्तुएं न रखेंं

10/10

कुंडली में शनि ग्रह की अशुभ स्थिति में होने एवं आप पर शनि की महादशा होने पर भी चोरी का डर बना रहता है। शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए रात में काले चने भिगोकर रखें और सुबह के समय स्नान करने के बाद उन भीगे हुए चनों को किसी काली गाय व कुत्ते को खिला दें। इससे शनि का प्रकोप शांति होगा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.