scriptHappy New Year : अपनों को नए साल पर करें इन 10 शायरियों से विश | Top 10 Shayri for Happy New Year 2020, Wish Your Family and Friends | Patrika News
दस का दम

Happy New Year : अपनों को नए साल पर करें इन 10 शायरियों से विश

Happy New Year Shayri : अपनों को नए साल पर दें खुशियों का पैगाम

नई दिल्लीDec 31, 2019 / 11:31 am

Soma Roy

Happy NeW Year Shayri

Happy NeW Year Shayri

नई दिल्ली। साल 2020 दस्तक देने को है। इसी के साथ अपनों को विश करने का सिलसिला शुरू हो गया है। अगर इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को प्यार भरा पैगाम देना चाहते हैं तो हम आपके लिए 10 बेहतरीन शायरियां लेकर आए हैं। इन्हें भेजकर आप आने वाले साल को खुशनुमा बना सकते हैं।
1.न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए।

2.हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले happy new year 2020 कहते हैं।
3.गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।

4.बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं।
5.सोचा किसी ख़ास से बात करे,
अपने किसी अपने को याद करें.
किया जो निर्णय नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न आरम्भ आप से करें।

new_year.jpeg
6.उदास पलों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी कश्ती अपना संभालें रखना,
किसी की जीवन की खुशी हो तुम,
बस यही सोच आप अपना ख्याल रखना।
हैप्पी न्यू ईयर।
7.पुराना वर्ष सब से हो रहा है दूर,
क्या करे यही है प्रकृति का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर दुखी ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए वर्ष को मंजूर।

8.दुःख रहे आपसे कोसों दूर,
कामयाबी और खुशियाँ मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी ख्वाहिशें,
आने वाले नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाए।
9.शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।

10.अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।

Home / Dus Ka Dum / Happy New Year : अपनों को नए साल पर करें इन 10 शायरियों से विश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो