scriptडायबिटीज समेत इन 10 बीमारियों के लिए फायदेमंद है विजयसार | vijaysar is a best ayurvedic herb for hair fall and other problems | Patrika News

डायबिटीज समेत इन 10 बीमारियों के लिए फायदेमंद है विजयसार

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2019 06:01:00 pm

Submitted by:

Soma Roy

herb : पेट के कीड़े मारने से लेकर हड्डियों के जोड़ने में उपयोगी है विजयसार
शारीरिक थकान और कमजोरी को दूर करने में भी है लाभकारी

vijaysar1.jpg
नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर लोग बाल झड़ना, डायबिटीज आदि समस्याओं से परेशान रहते हैं। अगर आप भी इन्हीं परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आपके लिए विजयसार का उपयोग बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। ये एक तरह की जड़ी बूटी है। इसके छाल और पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कई बीमारियों को दूर करने में मदद करता है।
1.विजयसार रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम करने के साथ ही कोलेस्‍ट्रॉल को भी कम करता है। विजयसार का सेवन करने से यह मधुमेह के लक्षणों जैसे बार-बार पेशाब आना, बार-बार भूख और प्‍यास लगने, शरीर में दर्द और जलन आदि की समस्या दूर होती है।
2.विजयसार में मौजूद पोषक तत्‍वों में आयरन भी शामिल होता है। ये आयरन की कमी को दूर करने के लिए मददगार होता है।

3.पेट के कीड़ों को नष्‍ट करने के लिए विजयसार पेड़ की छाल का पाउडर तैयार करें और नियिमत रूप से इसका सेवन करें। इससे जल्द ही परेशानी दूर हो जाएगी।
4.जिन लोगों लिफेंटाइसिस या हाथी पांव रोग है। उन्हें विजयसार की छाल का प्रयोग करना चाहिए। इससे पांव की सूजन कम होगी।

5.ब्रोंकाइटिस, अस्‍थमा और खांसी जैसी समस्‍याओं से छुटकारा पाने के लिए विजयसार का उपयोग कर सकते हैं।
6.यदि आपके बाल झड़ रहे हैं या समय से पहले आपके बाल भूरे हो रहे हैं तो आप भी विजयसार की लकड़ी का उपयोग कर सकते हैं।

7.लिवर को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए विजयसार के पत्तों के रस का उपयोग करें। ऐसा नियमित रूप से करने पर लाभ होता है।
8.सोरायसिस, एक्जिमा इत्‍यादि समस्‍याओं से बचने के लिए विजयसार की पत्तियों के पेस्‍ट का उपयोग करें।

9.अधिक थकान, सुस्‍ती या कमजोरी महसूस होने पर विजयसार की पत्तियों को उबालकर इसका काढ़ा बनाकर पिएं।
10.अगर किसी की हड्डी टूट गई है तो विजयसार की छाल का प्रयोग करें। इससे हड्डी जोड़ने में मदद मिलती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो