scriptइन दस आसान प्वाइंट्स में समझिए कि आखिर नागरिकता संशोधन बिल पर इतना हंगामा क्यों है बरपा | What is citizenship amendment bill | Patrika News

इन दस आसान प्वाइंट्स में समझिए कि आखिर नागरिकता संशोधन बिल पर इतना हंगामा क्यों है बरपा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 10, 2019 08:16:08 am

Submitted by:

Piyush Jayjan

नागरिकता संशोधन बिल 2019 को लेकर देश में सड़क से लेकर संसद तक बहस गरमाई हुई है। एक और विपक्ष इस बिल को लेकर मोदी सरकार पर जबरदस्त हमलावर है। वहीं सरकार भी इस बिल को लेकर पीछे हटने का नाम नहीं ले रही हैं।

lead1-3.jpg

CAB

नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक पारित हो गया। इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े हैं। वहीं विपक्ष में 80 वोट पड़े हैं। लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और केंद्र सरकार के सामने सवाल रखे।

जिसका जवाब गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में दिया। नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के लोकसभा से पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की। अब यह बिल राज्यसभा में बुधवार को पेश किया जा सकता है।

408a241ed6334d0780fef3b5176f66cb.jpg

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश में सड़क से संसद तक बहस छिड़ी हुई है। एक और विपक्ष इस बिल को लेकर मोदी सरकार पर जबरदस्त हमलावर है। वहीं सरकार भी इस बिल को राज्यसभा में पास कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है। आइए जानते हैं कि आखिर इस बिल में ऐसा क्या है? जिस पर इतना हंगामा क्यों बरपा है।

नागरिकता संशोधन बिल की दस बड़ी बातें-

people-citizenship-amendment-against-rally-torchlight-protest_36ba1126-19a0-11ea-af95-104face44223.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो