अमरीका की नजर में इंडियन इकोनॉमी के तीन सच, किस पर करें यकीन
- यूएसटीआर, मूडीज और वर्ल्ड पापुलेशन रिव्यू की रिपोट्र्स में दिखीं अलग राय
- भारत के विकसित होने का किया गया दावा, दुनिया की बनी पांचवीं बड़ी इकोनॉमी
- मूडीज के कहा, नए वित्त वर्ष में इंडियन इकोनॉमी के पटरी पर लौटने के आसार नहीं

नई दिल्ली। भारतीय अर्थशास्त्रियों जहन से अभी तक यह बात नहीं गई होगी जब दावोस में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख गीता गोनीनाथ ने यह कहा था कि वैश्विक मंदी की सबसे बड़ी वजह भारत है। इस बात को एक महीना भी नहीं हुआ है। एक महीने में चीजें इतनी बदल गई हैं कि अमरीकी आर्थिक संस्था यूएसटीआर ने भारत को विकसित देशों की श्रेणी में रख दिया है। आज अमरीका की ही एक संस्था वर्ल्ड पापुलेशन रिव्यू ने दावा किया है कि भारत ने ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे धकेलकर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है। वहीं दूसरी ओर अमरीका की रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत की इकोनॉमी आने वाले वित्तीय वर्ष में भी पटरी पर नहीं आने वाली है। अमरीका की ओर से भारत के लिए आए तीन सच। अब सवाल ये है कि इन तीनों में से किस पर यकीन करें? मूडीज की रिपोर्ट पर विश्वास करें जबकि आरबीआई खुद चालू वित्त वर्ष में जीडीपी का अनुमान 5 फीसदी लगा चुका है। या भारत की इकोनॉमी को महिमामंडित करने वाली उन दो रिपोर्ट पर सही मान लें, जिनके विपरीत धरातल पर कुछ और ही दिखाई दे रहा है।
अमरीका ने इसलिए बताया विकसित
पहले यूएसटीआर की बात करते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा कि भारत एक विकसित देश है। क्योंकि उसका वैश्विक व्यापार में हिस्सेदारी 0.5 फीसदी से ज्यादा है। वास्तव में इस सच के पीछे की कहानी कुछ और है। अमरीका भारत को जीएसपी का दर्जा नहीं देना चाहता है। ताकि भारतीय प्रोडक्ट्स अमरीका में सस्ते दामों में ना बिक सके। अगर ऐसा होता है जो अमरीकी इकोनॉमी को ठेस लगती है। ऐसे में अमरीका ने चाल चली और देश को विकसित देशों की श्रेणी में डालकर भारत के जीएसपी डिमांड के सारे रास्ते बंद कर दिए।
यह भी पढ़ेंः- छोटे व्यापारियों को ट्रंप के दौरे से हैं काफी उम्मीदें, क्या लगा पाएंगे ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगाम?
वित्तीय परिस्थितियों के अनुसार बदलती हैं रैंकिंग
वहीं दूसरी दूसरे सच की बात करें अमरीकी खोजी संस्थान वल्र्ड पापुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट के तहत भारत ने ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे धकेलते हुए दुनिया की 5वीं बड़ी इकोनॉमी का तमगा हासिल किया है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में भारत की जीडीपी 29 खरब 40 अरब डॉलर के बराबर हो गई है जो ब्रिटेन से एक खरब और फ्रांस से दो खरब डॉलर से अधिक है। किसी भी देश की वित्तीय स्थिति के अनुसार ही देश की जीडीपी आगे पीछे होती है। 2017 में भी भारत छठे पायदान पर आया था। उसके बाद 2018 में भारत फिर एक पायदान फिसल गया और 7वीं पोजिशन पर आ गया। समय और परिस्थितियों के अनुसार यह बदलती रहती हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘GSP Vs Import Duty’ पर टिका है अमरीकी राष्ट्रपति का सफल दौरा!
मूडीज रिपोर्ट में इंडियन इकोनॉमी की सच्चाई
अब बात जरा मूडीज की रिपोर्ट की करते हैं, जिसमें कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार बहुत सुस्त रहने की आशंका है। मूडीज ने वित्त वर्ष 2020-21 के जीडीपी अनुमान को भी करीब एक फीसदी घटाकर 6.7 फीसदी से 5.8 फीसदी कर दिया है। मूडीज ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में स्थिरता जैसे ही दिखाई देने लगी थी, कोरोना वायरस का साया मंडारने लगा है। एजेंसी ने आशंका जताई है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के फिर से पटरी पर आने की गति बहुत सुस्त रह सकती है। मूडीज के अनुसार कोरोना वायरस से विश्व भर की वृद्धि प्रभावित होगी और इस कारण एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के फिर से पटरी पर लौटने की गति धीमी रहने की आशंका है। दुनिया की सबसे उभरती अर्थव्यवस्था का एक सच यह भी है। जिसे देश की मौजूदा सरकार पचाने में नाकाम साबित हुई है।
यह भी पढ़ेंः- इंडियन इकोनॉमी को लगी कोरोना की नजर, मूडीज ने की 2020-21 की अनुमानित जीडीपी 6 फीसदी से नीचे
आखिर इंडियन इकोनॉमी का महिमंडन क्यों?
अमरीकी एजेंसियों की ओर से आखिर महिमामंडन क्यों किया जा रहा है, यह एक बड़ा सवाल है। जब भारत इकोनॉमी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है ऐसे में छोटे से पैमाने को आधार बनाकर क्यों भारत और उसकी जनता को मुगालते में रखने की कोशिश हो रही है? इसका बात का जवाब है अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत आगमन। जो कई मामलों में काफी अहम है। मिनी ट्रेड होने के साथ भारत द्वारा जीएसपी का दर्जा देने की बात कही जाएगी। वहीं डोनाल्ड ट्रंप चाहेंगे की भारत अमरीकी प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क कम करें। वहीं कुछ व्यक्तिगत राजनीतिक कारण भी है। जिसे साधकर ट्रंप अमरीका में होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव को जीतने के फिराक में है। वहीं अमरीका में गुजरातियों का बड़ा जमघट है। अमरीका में रह रहे कुल भारतीय वोटर्स में से 40 फीसदी गुजराती हैं। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति का भारत दौरा यह काफी अहम है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Economy News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi