scriptअप्रैल से लेकर अक्टूबर तक हर रोज पकड़ी गर्इ 357 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी | 357 crore rs tax evasion caught every day from April to October | Patrika News

अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक हर रोज पकड़ी गर्इ 357 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी

Published: Dec 29, 2018 01:42:53 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सरकार ने इस वर्ष अप्रैल से अक्टूबर के बीच जीएसटी चोरी के कुल 6,585 मामले सामने आए। सरकार ने संसद में बताया कि इन मामलों में कुल 38,896 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ाई है।

Tax evasion

अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक हर रोज पकड़ी गर्इ 357 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी

नर्इ दिल्ली। देश में अप्रैल से लेकर टैक्स चोरी पकड़े जाने का जो मामला सामने आया है वो बेहद चौंकाने वाला है। लोकसभा में जो अांकड़े सामने रखे गए हैं उसके तहत सरकारी विभाग के अधिकारियों ने पिछले सात महीने में हर रोज 357 करोड़ रुपए की तमाम तरह की टैक्स चोरी पकड़ी है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में सारे आंकड़े सामने रखे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने पटल पर टैक्स चोरी को लेकर आैर क्या कहा है…

जीएसटी चोरी के कुल मामले
– सरकार ने इस वर्ष अप्रैल से अक्टूबर के बीच जीएसटी चोरी के कुल 6,585 मामले सामने आए।
– सरकार ने संसद में बताया कि इन मामलों में कुल 38,896 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ाई है।
– सेंट्रल एक्साइज की चोरी के 398 मामले सामने आए जिनमें 3,028.58 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी हुई है।
– सर्विस टैक्स चोरी के 3,922 मामलों में सरकारी खजाने को कुल 26,108.43 करोड़ रुपए का चूना लगने की बात सामने आई।
– 12,711 मामलों में कुल 6,966.04 करोड़ रुपए के कस्टम्स की चोरी भी पकड़ी गई है,
– 6,585 मामलों में कुल 38,895.97 करोड़ रुपए के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी हुई है।

चोरी का आंकड़ा 75 हजार करोड़ रुपए
अप्रैल से अक्टूबर के बीच 7 महीनों में कुल अप्रत्यक्ष कर (जीएसटी, सर्विस टैक्स, एक्साइज और कस्टम्स) की चोरी का आंकड़ा 75 हजार करोड़ पर पहुंच गया है। केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि इस दौरान केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने जीएसटी चोरी के 9,480 करोड़ रुपए, सर्विस टैक्स चोरी के 3,188 करोड़ रुपए, सीमा शुल्क चोरी के 1,600 करोड़ रुपए और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के 383.5 करोड़ रुपए वसूले गए।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो