script

भारत को 40 साल पीछे लेकर जाएगा 40 दिन का लॉकडाउन!

Published: Apr 17, 2020 07:28:16 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

40 दिन का लॉकडाउन से 8 फीसदी से अधिक प्रत्यक्ष उत्पादन का नुकसान होगा
नोमुरा होल्डिंग्स के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी में 0.4 फीसद की गिरावट रहेगी
आखिरी बार भारत की इकोनॉमी में देखने को मिली थी साल 1980 में नकारात्मक ग्रोथ

indian economy

40-day lockdown will take India 40 years behind!

नई दिल्ली। हाल ही में आईएमएफ ने कहा है कि मौजूदा समय में दुनिया की इकोनॉमी 1930 की महामंदी की ओर जा रही है। इसका मतलब ये हुआ है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था 90 साल पीछे की ओर खिसक रही है। अब कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी नोमुरा होल्डिंग्स की ओर से भारत के लिए की गई है। नामुरा की ओर से कहा गया है कि भारत का 40 दिन का लॉकडाउन देश को 4 दशक पीछे खिसकाने के लिए काफी है। आखिरी बार भारत में इस तरह की स्थिजि 1980 में देखने मिली थी। मतलब साफ है कि देश की इकोनॉमी काफी नाजुक दौर से गुजर रही है।

यह भी पढ़ेंः- आर्थिक पैकेज की आस में शेयर बाजार तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद

प्रत्यक्ष उत्पादन को होगा नुकसान
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के सबसे बड़े लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। जिसका असर देश की इकोनॉमी में देखने को मिल सकता है। नोमुरा होल्डिंग्स की सोनल वर्मा के अनुसार लॉकडाउन की अवधि को 21 दिन से 40 दिन तक बढ़ाने के कारण इस समय में 8 फीसदी से अधिक प्रत्यक्ष उत्पादन नुकसान होगा। इस कारण देश की अर्थव्यवस्था में 40 सालों में पहली बार सालाना नकारात्मक ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- गहराती आर्थिक मंदी से सोने में निखार, पहली बार भाव 47000 रुपए के पार

1980 के बाद देखने को मिल रही है ऐसी हालत
नोमुरा होल्डिंग्स के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी में 0.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिलेगी। आखिरी बार इस तरह की हालत 1980 में देखने को मिली थी। उस समय इकोनॉमी में नेगेटिव ग्रोथ देखने को मिली थी। उस समय जीडीपी में 5.2 फीसदी का नुकसान हुआ था। नोमुरा में एशिया इकोनॉमिक्स एक्स-जापान की प्रमुख वर्मा के अनुसार लॉकडाउन के खत्म होने के बाद भी लोगों में डर का एक माहौल बने रहने की संभावना है। वर्मा के अनुसार अंसगठित मजदूरों के रोजगार और आजीविका पर इस लॉकडाउन का बुरा असर देखने को मिल सकता है। कॉरपोरेट और बैंकिंग सेक्टर में नेगेटिव सेंटीमेंट्स देखने को मिल सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो