जियो के दो प्लान को एक साथ टक्कर देने की तैयारी में एयरटेल
एयरटेल ने ये प्लान रिलायंस जियो के दो प्लान से टक्कर के लिए पेश किया हैं। जियाे ने 49 रुपए का एक प्लान पेश किया था जिसे सिर्फ जियो फोन यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं दूसरा आॅफर 98 रुपए का है जिसमें जियो आपको 2जी,3जी आैर 4जी डेटा के साथ आपको असिमित काॅल की भी सुविधा दे रही है। यही नहीं इसके साथ ही 300 एसएमएस भी फ्री में मिलेगा। जियो एेप के इस प्लान में जियो एेप से जुुड़ी दूसरे सुविधाएं भी दी जा रही हैं। एयरटेल इन्ही दो आॅफर्स के जगह अपने ग्राहाकों के लिए 65 रुपए का प्लान पेश किया है।
ये है शर्तें
एयरटेल अपने ग्राहकों को मात्र 65 रुपए में 28 दिनों की वैधता के साथ इंटरनेट पैक का आॅफर दे रहा है। लेकिन अापको इस बात का ध्यान रखना है कि एयरटेल का ये सस्ता आॅफर आपको केवल 2जी आैर 3जी डेटा स्पीड ही देगा । एयरटेल की इस पैक में आपको 4जी स्पीड नहीं मिलेेगा। इसके अलावा एयरटेल का ये आॅफर कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही मान्य होगा। एेसे में यदि आप 4जी डेटा स्पीड चाहते हैं तो आपको 98 रुपए का रीचार्ज पैक चुनना होगा। इस पैक के तहत आपको सामान वैधता में 4जी स्पीड मिलेगा।
खत्म होने वाला है जिया प्राइम मेंबरशिप
आपको बता दें कि 31 मार्च को जियो का प्राइम मेंबरशिप खत्म हो रहा है। लेकिन यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो जल्द ही नए प्लान की घोषणा कर सकती हैं। अनुमान है कि जियो अपने प्राइम मेंबर्स को 99 के दूसरे वार्षिक भुगतान के साथ अपनी सदस्यता जारी रखने के लिए आैर अतिरिक्त डाटा