scriptआस्ट्रेलियाई कारोबारी ने बनाई दुनिया की सबसे महंगी करेंसी | Australian businessman invented world's costliest currency Bitcoin | Patrika News

आस्ट्रेलियाई कारोबारी ने बनाई दुनिया की सबसे महंगी करेंसी

Published: May 03, 2016 11:08:00 pm

राइट के दावे की पुष्टि बिटक्वाइन समूह और इसके संस्थापक मुख्य वैज्ञानिक गैविन एंडरसन और निदेशक जॉन मैटोनिस ने की

Bitcoin Creator

Bitcoin Creator

कैनबरा। आस्ट्रेलिया के कारोबारी क्रेग राइट ने दावा किया है कि दुनिया की सबसे महंगी करेंसी बिटक्वाइन को उसी ने बनाया है। करीब एक दशक से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि इस करेंसी को बनाने वाला कौन है। राइट ने सोमवार को बीबीसी, जीक्यू और द इकोनोमिस्ट के सामने अपनी पहचान का खुलासा किया।

राइट के दावे की पुष्टि बिटक्वाइन समूह और इसके संस्थापक मुख्य वैज्ञानिक गैविन एंडरसन और निदेशक जॉन मैटोनिस ने की। एंडरसन ने अपनी साइट पर लिखा कि मेरा मानना है कि क्रेग स्टीवन राइट वह इंसान है जिसने बिटक्वाइन का आविष्कार किया।

उल्लेखनीय है कि बिटक्वाइन दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है जिसका लेनदेन बिना बैंक के होता है और यह एक डिजिटल करेंसी है। इसपर कोई कानून लागू नहीं होता है। आप इसे पैसे देकर भी खरीद सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो