scriptबड़ा तोहफा: दीवाली से पहले 12500 रुपए तक बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी | Big gift: Salary of employees will increase by Rs 12500 before Diwali | Patrika News

बड़ा तोहफा: दीवाली से पहले 12500 रुपए तक बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी

Published: Oct 17, 2019 02:24:32 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

बिहार राज्य कर्मचारियों को दीवाली से पहले सैलरी में 5 फीसदी का मिलेगा डीए
कर्मचारियों की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना की होगी बढ़ोतरी

money.jpg

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों को दीवाली से पहले ही तोहफों की बरसात कर दी है। अब बिहार राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली और छठ पूजा से पहले सैलरी और साथ में 5 फीसदी महंगार्द भत्ता जोड़कर देने की बात कही है। जिससे राज्य कर्मचारियों की सैलरी दिवाली से पहले की सैलरी में 12500 रुपए तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बिहार राज्य ने राज्य कर्मचारियों के के लिए किस तरह के ऐलान किए हैं…

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर के दाम

सैलरी में दिया जाएगा महंगाई भत्ता
बिहार राज्य सरकार की ओर कहा गया है कि इस बार दिवाली और छठ पूजा से पहले कर्मचारियों की सैलरी में डीए भी देगी। यह डीए 5 फीसदी होगा। यह डीए 3 साल में सबसे ज्‍यादा है। जानकारों की मानें तो जून 2019 के दौरान एआईसीपीआई में काफी महंगाई बढ़ी है। इसका आंकड़ा महंगाई भत्ते से भी ज्यादा है। महंगाई भत्ते के बढऩे की वजह से राज्य के हरेक कर्मचाररी की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना की बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ेंः- कार्वी वेल्थ रिपोर्टः पांच सालों में दोगुनी हो जाएगी भारतीयों के पास दौलत

धनतेरस के दिन आ रही है सैलरी
बिहार सरकार अपने राज्य के कर्मचारियों के अकाउंट में 25 अक्टूबर को सैलरी डालने की बात कह रही है। सामान्य तौर पर राज्य सरकार के कर्मचारियों की सैलरी एक तारीख को आती है। लेकिन त्योहारों को देखते हुए एक तारीख से पहले देने की बात कही है। अतिरिक्त महंगाई भत्ते की वजह से राज्य सरकार के खजाने पर 1,048 करोड़ रुपए का बोझ पडऩे का अनुमान है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो