scriptBitcoin के जरिए Child Porn और Drugs की बढ़ रही मांग, इस साल 70 हजार करोड़ खर्च होने का अनुमान | Bitcoin criminals set to spen USD 1 Billlion on child porn and drugs | Patrika News

Bitcoin के जरिए Child Porn और Drugs की बढ़ रही मांग, इस साल 70 हजार करोड़ खर्च होने का अनुमान

locationनई दिल्लीPublished: Jul 02, 2019 01:26:48 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

2017 में बिटकाॅइन के जरिए डार्कनेट पर सबसे अधिक खर्च
ड्रग्स और चाइल्ड के बाद चुराये हुए क्रेडिट कार्ड्स की भी सबसे अधिक मांग
अंतरराष्ट्रीय संगठन हुए चौकन्ने।

Bitcoin crash after China statement, 16000 dollars cheaper in 1 week

Bitcoin crash after China statement, 16000 dollars cheaper in 1 week

नई दिल्ली। अवैध ऑनलाइन मार्केट ( Illegal online marketplace ) में बिटकाॅइन ( Bitcoin ) के जरिए ड्रग्स ( drugs ) से लेकर चाइल्ड पाॅर्न ( child porn ) तेजी से बढ़ रहा है। चैनएनालिसिस ( Chainanalysis ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल ड्रग्स और चाइल्ड पाॅर्न पर बिटकाॅइन के जरिए 1 अरब डाॅलर ( करीब 70 हजार करोड़ रुपये ) से भी अधिक खर्च हो सकता है। एक तरफ अवैध तरीके से बिटकाॅइन के जरिए लेनदेन पूरी दुनिया में घटा है, वहीं दूसरी तरफ डिजिटल काॅइन ( Digital Coin ) के जरिए इस साल डाॅर्क वेब ( Dark web ) पर करोड़ो डाॅलर खर्च किए जा रहे हैं। डिजिटल तरीके से अवैध खनन पहले की तुलना में घटकर 51.5 करोड़ डाॅलर रह गया है।

इस फर्म का काम क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज ( Cryptocurrency Exchange ) की जांच से लेकर अवैध लेनदेन को कम करना है। साल 2017 में बिटकाॅइन के जरिए डार्कनेट पर कुल खर्च अपने चरम पर था। इस दौरान कुल 87.2 करोड़ डाॅलर खर्च किए गए। हालांकि, बीते डेढ़ साल में इसमें गिरावट आई है। इस कंपनी की रिपोर्ट के बाद डिजिटल टोकन के क्षेत्र में नियामकीय जोखिम पर ध्यान जरूरी हो गया है।

Bitcoin

क्रिप्टोकरंसी के जरिए होने वाले क्राइम को रोकने की पहल

पिछले माह, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ( financial action task force ) ने क्रिप्टो एक्सचेंज पर ‘Know Your Customer’ के बारे में जरूरी नियमों को पता लगाने का कोशिया किया। बता दें कि FATF एक अंतर-सरकारी संगठन है, जो मनी लाॅन्ड्रिंग और आतंकी फाइनेंसिंग के रोकथाम पर काम करती है। जून माह में ही यूरोपोल ने भी कई कंपनियों से बातचीत की, ताकि क्रिप्टोकरंसी के जरिए होने वाले क्राइम को राेका जा सके।

Bitcoin

ड्रग्स से लेकर चाइल्ड पाॅर्न तक की सबसे अधिक डिमांड

चेनएनालिसिस की इस रिपोर्ट के मुताबिक, अवैध ऑनलाइन मार्केटप्लेस में Hydra सबसे शीर्ष पर है। फर्म ने यह दावा बिटकाॅइन एक्सचेंज के जरिए इन साइट्स पर होने वाले विश्लेषण की जांच करने के बाद किया है। इसके जरिए यदि सबसे अधिक कोई वस्तु बेची जाती है, ताे वो ड्रग्स है। लेकिन, चाइल्ड पाॅर्न व चुराये हुए क्रेडिट कार्ड्स की डिमांड भी सबसे अधिक है। इन मार्केटप्लेस में सबसे अधिक इस्तेामल होने वाले क्रिप्टोकरंसी में बिटकाॅइन है। इसके बाद माेनेरो का इस्तेमाल किया जाता है।

चेनएनालिसिस की एक अधिकारी के मुताबिक, “बिटकाॅइन के जरिए भले ही अवैध खर्च तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन, अवैध डील से संबंधित बिटकाॅइन लेनदेन कम हुआ है। इस साल अब तक बिटकाॅइन के जरिए होने वाले अवैध लेनदेन केवल 1 फीसदी ही रहा है, जोकि 2012 में 7 फीसदी रहा था।”

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो