scriptBJP के वादों का खुला पिटारा, देश की अर्थव्यवस्था को लेकर की ये बड़ी घोषणाएं | bjp manifasto for loksabha election 2019 bjp do these economic promise | Patrika News

BJP के वादों का खुला पिटारा, देश की अर्थव्यवस्था को लेकर की ये बड़ी घोषणाएं

Published: Apr 08, 2019 01:10:29 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

बीजेपी ने जारी किया अपने संकल्प पत्र
2019 के चुनाव को लेकर की ये बड़ी घोषणाएं
किसानों को भी देंगे ये नई सौगात

pm modi

BJP के वादों का खुला पिटारा, देश की अर्थव्यवस्था को लेकर की ये बड़ी घोषणाएं

नई दिल्ली। बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी ने कई वादे किए हैं। 2019 का घोषणा पत्र पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेताओं ने जारी किया है। आपको बता दें कि बीजेपी ने अपना ये घोषणा पत्र 6 करोड़ लोगों के साथ चर्चा करके बनाया है। बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि सभी किसानों को किसान सम्मान निधि दी जाएगी। अभी ये राशि सिर्फ 2 हेक्येटर जमीन रखने वाले किसानों को दी जाती है, लेकिन आने वाले समय में यह यह राशि देश के सभी किसानों को दी जाएगी।


गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी के संकल्प पत्र में ये बड़ी घोषणाएं की-


1. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 1 लाख का किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर लोन ब्याज दर शून्य होगी।

2. देश के सभी किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिया जाएगा।

3. कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

4. किसान क्रेडिट कार्ड पर 5 साल तक के लिए कोई ब्याज नहीं होगा।

5. देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ।

6. इसके साथ ही छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना।

7. व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन किया जाएगा।

8. इसके अलावा छोटे दुकानदारों को भी पेंशन की सुविधा दी जाएगी।

9. वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

10. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश किया जाएगा

11. इसके साथ ही सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना।

12. देश में बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 5 किमी के अंदर बैंकिंग सुविधा का विस्तार किया जाएगा।


राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक चलेंगें। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। ये चुनाव 7 चरणों में होगा। इससे पहले कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया था। जिसमें न्याय स्कीम और जीएसटी में बड़े बदवाल के वादे किए थे।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो