scriptदेश की दूसरी तिमाही में चालू खाता घाटा बढ़कर 19.1 अरब डॉलर | Current account deficit in 2nd quarter increased 19.1 billion dollar | Patrika News

देश की दूसरी तिमाही में चालू खाता घाटा बढ़कर 19.1 अरब डॉलर

Published: Dec 08, 2018 07:28:47 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में देश का चालू खाता घाटा (सीएडी) बढ़कर 19.1 अरब डॉलर हो गया, जो कि इसकी पिछली तिमाही में 15.9 अरब डॉलर था और वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में 6.9 अरब डॉलर था।

Reserve Bank of India

आरबीआई ने बदली ब्याज की व्यवस्था, अब ग्राहकों को मिलेगा पूरा फायदा

नर्इ दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में देश का चालू खाता घाटा (सीएडी) बढ़कर 19.1 अरब डॉलर हो गया, जो कि इसकी पिछली तिमाही में 15.9 अरब डॉलर था और वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में 6.9 अरब डॉलर था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली।

आरबीआई ने देश की दूसरी तिमाही के भुगतान संतुलन को लेकर अपने बयान में कहा, “वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में भारत का सीएडी 19.1 अरब डॉलर (सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी का 2.9 फीसदी) रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6.9 अरब डॉलर था और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15.9 अरब डॉलर (जीडीपी का 2.4 फीसदी) था।”

आरबीआई ने कहा, “साल-दर-साल आधार पर सीएडी में बढ़ोतरी का मुख्य कारण व्यापार घाटे का बढ़ना है, जोकि समीक्षाधीन तिमाही में 50 अरब डॉलर रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 32.5 अरब डॉलर था।”

आरबीआई के मुताबिक, सॉफ्टवेयर और वित्तीय सेवाओं के कारोबार में वृद्धि के कारण सेवाओं से आय में साल-दर-साल आधार पर 10.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

आरबीआई ने कहा, “निजी हस्तांतरण से होने वाली आय एक साल पहले की तुलना में 19.8 फीसदी बढ़कर 20.9 अरब डॉलर रही, जो मुख्यत: विदेशों में काम करने वाले भारतीयों द्वारा अपने घर भेजने से होती है।”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो