scriptमध्य प्रदेश चुनाव: 656 करोड़पति नेताओं का हो रहा है फैसला, सबसे ज्यादा इनपर है दांव | decision of 656 crorepati candidates of MP elections | Patrika News

मध्य प्रदेश चुनाव: 656 करोड़पति नेताओं का हो रहा है फैसला, सबसे ज्यादा इनपर है दांव

locationनई दिल्लीPublished: Dec 11, 2018 12:28:36 pm

Submitted by:

manish ranjan

पिछले साल की तुलना में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 19 फीसदी से बढ़कर 24 फीसदी हो गई है।

Madhya Pradesh election

नई दिल्ली। पिछले साल की तुलना में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 19 फीसदी से बढ़कर 24 फीसदी हो गई है। एक गैर सरकारी संगठन, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार 2,716 उम्मीदवारों में से 685 उम्मीदवार राष्ट्रीय दल, 348 राज्य दल, 668 अपरिचित पार्टियों से और 1,015 उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त 183 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उनके पूरे दस्तावेज अपलोड नहीं किए गए थे।


656 उम्मीदवार हैं करोड़पति

इस वर्ष 24 फीसदी यानी 656 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि 2013 में 2,494 उम्मीदवारों का 19 फीसदी यानी 472 उम्मीदवार करोड़पति थे।


सबसे अधिक करोड़पति बीजेपी से

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से 179 यानी 81 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं, वहीं बात अगर कांग्रेस की करें तो कांग्रेस से 173 यानी 78 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। बीएसपी से 214 उम्मीदवारों में से 52 यानी 24 फीसदी, आम आदमी पार्टी से 38 यानी 18 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं और समाजवादी पार्टी के 17 यानी 35 फीसदी ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके पास 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है।


प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 1.73 करोड़ रुपए

विधानसभा चुनाव में प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 1.73 करोड़ रुपए है। बीजेपी के 220 प्रति उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.23 करोड़ रुपए है, वहीं कांग्रेस के 223 प्रति उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.62 करोड़ रुपए है। बात अगर आम आदमी पार्टी की करें तो 206 आप उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 67.72 लाख है और 214 बीएसपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.16 करोड़ रुपए है ।


इन उम्मीदवारों की संपत्ति में 71 फीसदी की बढ़ोतरी

हालांकि सात उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने शून्य संपत्ति घोषित की है और 544 यानी 20 फीसदी ने अपने पैन नंबर की घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जो उम्मीदवार पहले भी मध्यप्रदेश से चुनाव लड़ चुके हैं, उनकी संपत्ति में 71 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 

Read the Latest business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले business news in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो