scriptदिल्‍ली मेट्रो ने 27 लाख यात्रियों को दिया झटका, अब बढ़ाया इस चीज का किराया | Delhi Metro hikes parking charges for vehicles in metro premises | Patrika News

दिल्‍ली मेट्रो ने 27 लाख यात्रियों को दिया झटका, अब बढ़ाया इस चीज का किराया

Published: Apr 25, 2018 06:28:20 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो की पार्किंग का चार्ज बढ़ाकर यात्रियों को बड़ा झटका दे‍ दिया है, दिल्लीय मेट्रो में रोजाना 27 लाख पैसेंजर सफर करते हैं।

Parking

Delhi Metro

नई दिल्‍ली। दिल्ली मेट्रो ने ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले 27 लाख पैसेंजर्स को एक और बड़ा झटका दे दिया है। आम लोगों की जेब पर हमला करते हुए दिल्‍ली मैट्रो ने पार्किंग शुल्क बढ़ा दिया है। जिससे आम लोगों की परेशानियां बढ़ने आसार बढ़ गए हैं। इससे पहले दिल्ली मेट्रो ट्रेनों का किराया बढ़ाकर पहले ही झटका दे चुका है।

शुरूआती 6 घंटों के लिए दरें
डीएमआरसी की ओर से जारी नई पार्किंग दरों के मुताबिक पहले छह घंटे के लिए फोर व्हीलर वाहनों का पार्किंग का किराया शुल्क 20 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए, इस श्रेणी में दो पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क 10 रुपए से बढ़ाकर 15 रुपए और साइकिल का किराया लिए 3 रुपए से बढ़ाकर 5 रुपए कर दिया है। बढ़ाए गए पार्किंग चार्ज की नई दरें पहली मई से लागू हो जाएंगी।

6-12 घंटे तक की दरें
वहीं 6-12 घंटे तक मेट्रो की पार्किंग में फोर व्‍हीलर्स को 30 रुपए की जगह अब 50 रुपए, टू व्‍हीलर्स को 15 रुपए की जगह 25 रुपए और साइकिल को 4 रुपए की जगह 5 रुपए देने होंगे।

12 घंटे से ज्‍यादा
वहीं तीसरी श्रेणी में 12 घंटे से ज्यादा समय तक चार पहिया वाहन खड़ा करने पर पार्किंग चार्ज 40 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए, दो पहिया वाहन के लिए 20 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए और साइकिल के लिये पांच रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए किया गया है।

मासिक किराए में 200 रुपए बढ़ाए
वहीं पार्किंग के मासिक शुल्क में फोर व्‍हीलर्स के लिए मासिक किराया 1000 से 1200 रुपए, टू व्‍हीलर्स के लिए 475 रुपए से 600 रुपए और साइकिल के लिये 45 रुपए से बढ़ाकर 70 रुपए कर दिया है।

ओवरनाइट पार्किंग चार्ज भी बढ़े
मेट्रो की पार्किंग में रात के समय वाहन खड़ा करना भी अब मंहगा हो गया है। रात को 12 बजे से सुबह पांच बजे तक चार पहिया वाहन खड़ा करने पर पार्किंग शुल्क 40 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए, दो पहिया वाहन के लिए 20 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए और साइकिल के लिए पांच रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो