scriptDelhi violence affected 17 lakh businessmen | दिल्ली हिंसाः 17 लाख कारोबारियों का बंटाधार, कपड़ा, टेलिकॉम समेत कई कारोबार प्रभावित | Patrika News

दिल्ली हिंसाः 17 लाख कारोबारियों का बंटाधार, कपड़ा, टेलिकॉम समेत कई कारोबार प्रभावित

Published: Feb 28, 2020 08:07:04 am

Submitted by:

manish ranjan

दिल्ली के जिन हिस्सों में हिंसा हुई है वहां सबसे ज्यादा असंगठित कारोबारी रहते हैं। इस हिंसा से किसी का भला हुआ हो या बुरा लेकिन इन कारोबारियों और उनसे चलने वाले परिवार भी सकते में हैं कि आगे क्या होगा।

delhi_1.jpg
17 lakh businessmaan affected from Delhi riots
नई दिल्ली। दिल वालों की कहे जानी वाली दिल्ली का बुरा हाल है। CAA विरोध के नाम पर हो रहे हिंसा ने दिल्ली के एक हिस्से की हालत खराब कर रखी है। 7.8 लाख करोड़ की जीडीपी वाली दिल्ली का एक ऐसा हिस्सा जहां देश भर से हर रोज 5 लाख से ज्यदा कारोबारी आते हैं। बीते 3 दिनों तक चली हिंसा में एक ओर जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है वही करीब 17 लाख कारोबारियों पर भी असर हुआ है। बीते 3 दिन में ज्यादातर असंगठित क्षेत्र के कारोबार पूरी तरह से बरबाद हो चुके हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के जिन हिस्सों में हिंसा हुई है वहां सबसे ज्यादा असंगठित कारोबारी रहते हैं। इस हिंसा से किसी का भला हुआ हो या बुरा लेकिन इन कारोबारियों और उनसे चलने वाले परिवार भी सकते में हैं कि आगे क्या होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.