script14 फीसदी बढ़ा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, 4.8 लाख करोड़ पहुंचा आंकड़ा | Direct Tax collection up by 14 percent | Patrika News

14 फीसदी बढ़ा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, 4.8 लाख करोड़ पहुंचा आंकड़ा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 10, 2017 12:26:56 pm

Submitted by:

manish ranjan

सरकारी खजाने में ऐसे आए 4.8 लाख करोड़ रुपए

tax
नई दिल्ली। सरकारी आकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के प्रत्यक्ष कर संग्रह में 14.4 फीसदी की तेजी रही है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर यानी सीबीडीटी की ओर से जाड़ी किए गए आकंड़ों के मुताबिक नवंबर तिमाही के दौरान देश में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 14.4 फीसदी की इजाफा हुआ है। जिससे सरकारी खजाने में अप्रैल से नंवंबर तक करीब 4.8 लाख करोड़ रुपए जमा हुए हैं। सीबीडीटी के मुताबिक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष के लिए कुल बजट अनुमान 9.8 लाख करोड़ रुपये का 49 फीसद बैठता है। वहीं, ग्रॉस कलेक्शंस (रिफंड को समायोजित किए जाने से पहले) 10.7 फीसद बढ़कर 5.82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अप्रैल-नवंबर के दौरान 1.02 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया।
जीएसटी संग्रह में जोरदार गिरावट

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कमी का पूरा फायदा आम लोगों को भले ही न पहुंचा हो, लेकिन इससे खजाने को बड़ी चपत लगी है। हाल यह है कि अक्टूबर के लिए जीएसटी संग्रह में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। अक्टूबर के महीने में जीएसटी संग्रह 83,346 करोड़ रुपये रहा है। अब माना जा रहा है कि नवंबर के जीएसटी संग्रह पर भी इसका असर पड़ सकता है। इसके अलावा जीएसटीएन पोर्टल में तकनीकी खामियों के चलते कारोबारियों को रिटर्न दाखिल करने में आ रही दिक्कत के चलते भी राजस्व संग्रह पर असर पड़ा है।
क्या होता है डायरेक्ट टैक्स
टैक्स दो तरह के होते है प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष। प्रत्यक्ष कर वो होता है जो टैक्सपेयर द्वारा सीधे सरकार को जाता है। इसे सरकार द्वारा सीधे लोगों और संगठनों पर लगाया जाता है। इस कर दायित्व को करदाता द्वारा भुगतान किया जायेगा और भुगतान के लिए इसे किसी भी अन्य इकाई में स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है। भारत में प्रत्यक्ष कराधान का निरीक्षण केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड CBDT द्वारा किया जाता है । जो भारत में प्रत्यक्ष करों की नीति और योजना के लिए अपना सुझाव भी प्रदान करते है |

ट्रेंडिंग वीडियो