scriptअमरीकी अर्थव्यवस्था को ट्रंप ने बताया सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी, कहा – हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में अब तक सबसे अच्छी है | donald trump said that american economy is the best in the world | Patrika News

अमरीकी अर्थव्यवस्था को ट्रंप ने बताया सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी, कहा – हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में अब तक सबसे अच्छी है

locationनई दिल्लीPublished: Aug 19, 2019 05:03:42 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

इसके साथ ही ट्रंप ने चीन की नीति का किया बचाव
दोनों राष्ट्र उच्चस्तरीय व्यापार वार्ता में लगे हुए हैं

american economy

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपनी रणनीति बनाम चीन का बचाव किया, जिसके सामान पर अमरीका ने भारी टैरिफ लगाया है। जैसा कि दोनों राष्ट्र उच्चस्तरीय व्यापार वार्ता में लगे हुए हैं, ट्रंप ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को दुनिया में ‘सर्वश्रेष्ठ’ अर्थव्यवस्था कहा है। न्यूज एजेंसी एफे के मुताबिक, “हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में अब तक सबसे अच्छी है। अब तक की लगभग सभी कैटेगरी में सबसे कम बेरोजगारी है।”


अमरीकी इकोनॉमी है मजबूत

उन्होंने आगे कहा, “अमरीकी अर्थव्यवस्था व्यापार सौदों के पूरा होने के बाद बड़े पैमाने पर विकास के लिए तैयार है।” यह दावा करते हुए कि ‘चीन टैरिफ खा रहा है’ ट्रंप ने कहा कि टैरिफ से आ रहे धन से निशाना बनाए गए किसानों की मदद की जा रही है। अमरीका का भविष्य शानदार है।


ये भी पढ़ें: शक्तिकांत दास को सता रही देश की आर्थिक रफ्तार की चिंता, कहा – ग्रोथ हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता


ट्वीट कर दी जानकारी

ट्विटर पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति ने अपने प्रशासन की नीति को सीधे चीन ओर इशारा करते हुए कहा, “हम चीन के साथ बहुत अच्छा कर रहे हैं, और बात कर रहे हैं।”


एक्सट्रा टैरिफ लगाने की दी धमकी

1 अगस्त को, ट्रंप ने अमेरिका में चीनी निर्यात के लिए शेष 300 अरब डॉलर के माल पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी, नए टैरिफ 1 सितंबर से प्रभावी होने वाले थे, लेकिन बाद में ट्रंप ने इसे टालते हुए कहा कि ये 15 दिसंबर तक प्रभावी नहीं होंगे।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो